0

iQOO 13 को भारत में इन 2 खास कलर में 3 दिसंबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 13 अगले महीने भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और कंपनी ने अपने अपकमिंग हाई-एंड स्मार्टफोन की डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। फोन में Snapdragon 8 Eliet चिपसेट मिलेगा। इसकी एक खासियत रियर कैमरा यूनिट के चारों ओर एक कस्टमाइजेबल Halo लाइट फीचर है। iQOO 13 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और हैंडसेट के ग्लोबल मार्केट में भी समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। अब, कंपनी ने खुलासा किया है कि iQOO 13 भारत में दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

मंगलवार को कंपनी ने खुलासा किया कि iQOO 13 भारत में Nardo Grey कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ने पहले घोषणा की थी कि iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा और Legend Edition कलरवे में उपलब्ध होगा, जिसमें व्हाइट कलर के पैनल पर तीन रंगों की स्ट्रिप होती है। इसका डिजाइन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान होगा।
 

फिलहाल, कंपनी ने पुष्टि की है कि iQOO 13 भारत में नार्डो ग्रे और लीजेंड एडिशन कलरवे में उपलब्ध होगा। चीन में, स्मार्टफोन दो अन्य रंगों – आइल ऑफ मैन और ट्रैक एडिशन (चाइनीज भाषा से अनुवादित) में भी उपलब्ध है। हालांकि, वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि ये रंग भारत सहित ग्लोबल मार्केट में आएंगे या नहीं।
 

iQOO 13 specifications

iQOO 13 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और इसे भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। फोन में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 8T LTPO 2.0 OLED डिस्‍प्‍ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 1800 निट्स है। डिस्‍प्‍ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस आता है। इसमें 50MP का Sony IMX921 मेन कैमरा सेंसर है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, दो सेंसर और हैं। वहीं, फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है। iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे IP69 के अलावा IP68 रेटिंग मिली है।

Source link
#iQOO #क #भरत #म #इन #खस #कलर #म #दसबर #क #कय #जएग #लनच #जन #सपसफकशनस
2024-11-12 16:18:39
[source_url_encoded