बालाघाट में पिछले चार दिन में नगरपालिका के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने भटेरा स्थित कथित मंदिर के नाम पर अतिक्रमण मंगलवार को भी हटाया। इस बार अमले ने सामग्री भी जब्त की। कार्रवाई शाम 4 बजे से शाम तक जारी रही।
.
दरअसल, इसी जगह 8 नवंबर को अतिक्रमण को भी कार्रवाई की गई थी। माना जा रहा था कि अतिक्रमणकारी अब पूरी जगह को मुक्त कर देगा, लेकिन फिर उसी जगह अतिक्रमण होने लगा था।
इसके बाद नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक वाचस्पति त्रिपाठी के साथ अतिक्रमण तोड़ू दस्ता पुलिस लेकर भटेरा पहुंचा। इस दौरान अतिक्रमणकारी और नपा अमले के बीच बहस भी हुई। अमले ने लगाए गए तारों और सामान को जब्त किया। कार्रवाई के पहले मंगलवार दोपहर अतिक्रमणकारी, परिवार के साथ जनसुनवाई में कार्रवाई को गलत ठहराते हुए आवेदन लेकर पहुंचा था।
नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमण किए जाने पर पुनः कार्रवाई की गई है।
मंगलवार को फिर अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
#चर #दन #म #एक #जगह #स #दसर #बर #हटय #अतकरमण #बलघट #म #समन #भ #जबत #कय #अफसर #और #लग #म #बहस #भ #हई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#चर #दन #म #एक #जगह #स #दसर #बर #हटय #अतकरमण #बलघट #म #समन #भ #जबत #कय #अफसर #और #लग #म #बहस #भ #हई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link