0

वक्ता बोले-एक-दूसरे की करें मदद – Gwalior News

सिंधी समाज: बुजुर्गों का किया सम्मान

.

ग्वालियर| देश को आगे बढ़ाना है तो समाज को एक-दूसरे की मदद करनी होगी। जब तक समाज मजबूत नहीं होगा तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता है। यह बात संस्था अध्यक्ष संतोष वाधवानी ने कही। वह डीबी सिटी के पास एक रिसोर्ट में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन सिंधु सोशल सोसायटी ग्वालियर की ओर से किया गया। कार्यक्रम में संस्था के जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।

महासचिव राजेश बत्रा ने कहा कि लोगों को जोड़ने के लिए सामू​िहक आयोजन निरंतर करेगी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को संस्था के संरक्षक नरेश पुपषवानी, परमानंद कंधारी, सह सचिव जय रहेजा, शिवरतन सिधवानी और कोषाध्यक्ष घनश्याम फेरवानी ने पुरस्कार प्रदान किए।

#वकत #बलएकदसर #क #कर #मदद #Gwalior #News
#वकत #बलएकदसर #क #कर #मदद #Gwalior #News

Source link