0

मृगवास में बालाजी की प्रतिमा पर लगाई गंदगी: घटना के विरोध में नागरिकों ने किया कस्बा बंद; थाने में दिया धरना – Guna News

घटना के विरोध में नागरिकों ने जाम लगा दिया।

जिले के मृगवास इलाके में मंगलवार रात फिर तनाव हो गया। कस्बे के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बालाजी की मूर्ति पर किसी ने गंदगी लगा दी। जैसे ही यह सूचना नागरिकों को मिली, उन्होंने बाजार बंद करा दिया और चौराहा जाम कर दिया। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। वही

.

मिली जानकारी के अनुसार हर मंगलवार को मृगवास में बालाजी का झंडा निकलता है जो छतरी वाले बालाजी मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यहीं पहुंचता है। मंगलवार को भी यहां से झंडा निकाला गया। रात में करीब 7.30 बजे पुजारी यहां पर कीर्तन कर रहे थे तो कुछ लोगों ने देखा कि बालाजी की आंखों पर कुछ लगा है।

पास जाकर देखा तो यह मैला सा लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर पट बंद कर मूर्ति को साफ करा दिया। तब तक लोगों और हिंदू संगठनों तक घटना की जानकारी पहुंच गई और आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। कस्बे के मुख्य चौराहे को जाम कर दिया गया। साथ ही कस्बे में एंट्री करने वाली सड़क को भी ठेला लगाकर आवागमन रोक दिया गया। पास में ही चल रहे रामलीला मंचन को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया।

सूचना मिलने पर कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह भी मौके पर पहुंचीं। नागरिकों ने उनकी गाड़ी भी कस्बे के बाहर ही रोक दी। इसके बाद उन्हें पैदल ही थाने तक जाना पड़ा। मृगवास में मंदिर को निशाना बनाने की यह तीसरी घटना है। इस घटना में यह भी सवाल उठ रहा है कि मंगलवार होने पर हनुमान मंदिर में 7 से 7.30 के बीच असामाजिक तत्व ऐसी घटना कैसे कर गए, कोई उन्हें देख नहीं पाया। आज सुबह भी नागरिकों ने बाजार बंद बुलाया है।

देखें तस्वीरें…

महिलाओं ने थाने में ही धरना दे दिया।

तहसीलदार की गाड़ी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।

तहसीलदार की गाड़ी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।

घटना के विरोध में नारेबाजी करते नागरिक।

घटना के विरोध में नारेबाजी करते नागरिक।

कस्बे में एंट्री करने वाली सड़क पर ठेले लगाकर आवागमन रोक दिया गया।

कस्बे में एंट्री करने वाली सड़क पर ठेले लगाकर आवागमन रोक दिया गया।

#मगवस #म #बलज #क #परतम #पर #लगई #गदग #घटन #क #वरध #म #नगरक #न #कय #कसब #बद #थन #म #दय #धरन #Guna #News
#मगवस #म #बलज #क #परतम #पर #लगई #गदग #घटन #क #वरध #म #नगरक #न #कय #कसब #बद #थन #म #दय #धरन #Guna #News

Source link