CCTV फुटेज में हथियार लेकर जाते दिखे प्रॉपर्टी डीलर सुनील गुर्जर की हत्यारे।
ग्वालियर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर सुनील गुर्जर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कई राज्यों में दबिश दे रही है। बदमाशों की तलाश में टीमें यूपी, राजस्थान, दिल्ली और एमपी के कई शहरों में जुटी
.
इधर, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद मृतक पक्ष एकजुट हो गया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस भी अलर्ट है और भारी संख्या में बल तैनात किया गया है।
मृतक प्रॉपर्टी डीलर सुनील गुर्जर। (फाइल फोटो)
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम ब्लॉक ए ग्लोरी विला कॉलोनी स्थित सरकारी मल्टी के पास हमलावर पुष्पेन्द भदौरिया, राहुल भदौरिया, भोलू भदौरिया, देवेन्द्र भदौरिया सहित दो अन्य लोगों ने प्रॉपर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर पुत्र श्रीकृष्ण गुर्जर की गोली मारकर हत्या की थी। हमलावरों ने प्रॉपर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर को छह गोलियां मारी थी। सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने बनाई हत्यारों के मददगारों की कुंडलिया
हत्या कर फरार हुए आरोपियों की पुलिस ने कुंडली तैयार कर की है। पुलिस ने बदमाशों के मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। संदेह के आधार पर कुछ मददगारों को पुलिस ने राउण्डअप कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। यहां कई थानों का बल तैनात किया गया है।
आरोपी और फरियादी के घर पुलिस का पहरा
घटना के बाद से ही एहतियात के चलते पुलिस अफसरों ने मृतक और आरोपी के घरों पर चार-चार का गार्ड तैनात किए है, ताकि किसी तरह की घटना घटित ना हो और आरोपियों में पुलिस की दहशत रहे।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल और फरार बदमाशों की तलाश को लेकर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि-
हत्या में शामिल आरोपी पुष्पेन्द भदौरिया, राहुल भदौरिया, भोलू भदौरिया, देवेन्द्र भदौरिया पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उनकी तलाश में आधा दर्जन टीमें अलग-अलग स्टेट में लगी हुई है, हत्यारों के मददगारों की पहचान की गई है, जिससे उन्हें मदद ना मिल सके। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
#रजसथन #और #दलल #म #हतयर #क #तलश #गवलयर #म #परपरट #डलर #क #हतय #करन #वल #पर #हजर #क #इनम #इलक #म #फरस #तनत #Gwalior #News
#रजसथन #और #दलल #म #हतयर #क #तलश #गवलयर #म #परपरट #डलर #क #हतय #करन #वल #पर #हजर #क #इनम #इलक #म #फरस #तनत #Gwalior #News
Source link