जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ के तत्वावधान में पाटोत्सव का आयोजन होगा। स्वामीजी के जन्मोत्सव के साथ प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस भी मनेगा। कार्यक्रम जोधा बाग में होगा। भजन गायक
.
कार्यक्रम 15 नवंबर को जोधा बाग में होगा। सुबह 10.30 बजे पादूका पूजन होगा। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति होगी। संस्था अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंदगिरिजी महाराज जूना अखाड़ा के प्रथम पुरूष माने जाते हैं। जूना अखाड़ा भारत का प्राचीन व बड़ा समूह है, जिसके 10 लाख से अधिक नागागण को स्वामीजी ने गुरूदीक्षा प्रदान की है। स्वामीजी उनके पहले गुरू है। उनका मुख्य आश्रम कनखल हरिद्वार और अंबाला में स्थित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा मौजूद रहेंगे।
प्रभु प्रेमी संघ रतलाम के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया, मनोहर पोरवाल, कैलाश व्यास, प्रमोद राघव, केबी व्यास, नारायणलाल शर्मा, नरेश झालानी, रामेश्वर खंडेलवाल, नारायणलाल शर्मा, जयेश झालानी, संजीव पाठक, नवीन भट्ट, अरुण त्रिपाठी आदि गुरूभक्तों ने पाटोत्सव में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आह्वान किया हैं।
#रतलम #म #मनग #सवम #अवधशनदज #क #जनमतसव #परभ #परम #सघ #क #मनग #सथपन #दवस #हग #भजन #सधय #Ratlam #News
#रतलम #म #मनग #सवम #अवधशनदज #क #जनमतसव #परभ #परम #सघ #क #मनग #सथपन #दवस #हग #भजन #सधय #Ratlam #News
Source link