0

इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह नियंत्रित क्षेत्र पर किया सबसे भीषण हमला, 20 लोगों की मौत – India TV Hindi

लेबनान पर इजरायली हमले के बाद घायलों की मदद करते स्वास्थ्यकर्मी। - India TV Hindi

Image Source : REUTERS
लेबनान पर इजरायली हमले के बाद घायलों की मदद करते स्वास्थ्यकर्मी।

बेरुत/येरूशलमः इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर भीषण हवाई हमला किया है। लेबनान के हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित क्षेत्र पर यह अब तक का सबसे भारी हमला है। इजरायली सेना ने यह हमला लेबनान के मध्य भाग पर किया, जहां 20 से अधिक लोग मारे गए। लेबनान के दक्षिणी उपनगरों में मंगलवार सुबह से शुरू हुए लगभग एक दर्जन हमलों के कारण बेरूत में धुआं फैल गया। 

 सोशल मीडिया पर नागरिकों को चेतावनी देने के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उसने बेरूत के दहियाह क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और बाद में कहा कि उसने समूह के अधिकांश हथियारों और मिसाइल सुविधाओं को नष्ट कर दिया। इज़राइल ने कहा कि उसने नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए कदम उठाए हैं और अपने पुराने आरोप को दोहराया कि हिज़्बुल्लाह जानबूझकर निवासियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नागरिक क्षेत्रों में घुस जाता है। हालांकि हिज़्बुल्लाह ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है।

हिजबुल्लाह ने भी किया इजरायल पर जवाबी हमला

इज़रायली पुलिस ने कहा कि उत्तरी इज़रायल के नाहरिया शहर में एक आवासीय इमारत पर हमला होने से दो लोगों की मौत हो गई। बाद में हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि इसका लक्ष्य नाहरिया के पूर्व में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाना था। सेना ने कहा कि पूरे उत्तर में ड्रोन हमलों के कारण इजरायलियों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बचाव कर्मियों ने कहा कि एक विस्फोट हाइफ़ा उपनगर में एक किंडरगार्टन के प्रांगण में हुआ, जहां बच्चों को आश्रय स्थल में ले जाया गया था। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। 

लेबनान को हुआ बड़ा नुकसान

इजरायली हमले में लेबनान को बड़ा नुकसान हुआ है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के मध्य में माउंट प्रांत में इजरायली हमलों में बेरूत के दक्षिण-पूर्व स्थित बाल्चमे गांव में आठ लोग और चौफ जिले के जौन गांव में 15 लोग मारे गए। वहीं दक्षिण में तेफहता पर इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए, नबातीह पर हमले में दो और तटीय शहर टायर में एक व्यक्ति मारा गया। मंत्रालय ने कहा कि पूर्वोत्तर के हर्मेल में हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सितंबर में इज़रायल द्वारा वहां बमबारी शुरू करने के बाद से बेरूत के निवासी बड़े पैमाने पर दक्षिणी उपनगरों से भाग गए हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक हमले के फुटेज में दो मिसाइलों को लगभग 10 मंजिला इमारत से टकराते हुए, उसे ध्वस्त करते हुए और मलबे के बादल उड़ते हुए दिखाया गया है। (रायटर्स) 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#इजरयल #न #लबनन #क #हजबललह #नयतरत #कषतर #पर #कय #सबस #भषण #हमल #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/israel-attacks-hezbollah-controlled-area-in-lebanon-more-than-20-people-killed-2024-11-13-1090210