दतिया में 13 नवंबर को दिन का तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। नवंबर का आधा महीना बीतने को है, लेकिन दिन के तापमान में अधिक गिरावट नहीं होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
.
मौसम विभाग के मुताबिक निचली पहाडियों पर बर्फबारी शुरू होने के बाद ही उत्तर से हवा चलना शुरू होगी। इसके बाद ही दिन के तापमान में गिरावट शुरू होगी। इसमें अभी चार से पांच दिन का समय और लग सकता है। अभी चार से पांच दिन तक मौसम में कोई बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं, दतिया में बुधवार को दिन का तापमान 33.2 और रात का तापमान 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
सुबह 9 बजे तक धुंध छाया रहा
शहर में बीते एक सप्ताह से सुबह के संय वातावरण में धुंध छा रही है। ऐसा रात का तापमान कम और दिन में अधिक तापमान रहने से हो रहा है। इसलिए शहर के आसपास की पहाडियों पर सुबह 9 बजे तक धुंध देखी जा रही है। साथ ही पराली जलाने से निकलने वाला धुआं मिलकर धुंध को कोहरे की तरह बना देता है।
दिन का तापमान अब भी 33 डिग्री के पार।
#दतय #म #सबहशम #छय #रह #धध #दन #क #तपमन #डगर #क #पर #दन #क #बद #तपमन #म #गरवटशर #हग #datia #News
#दतय #म #सबहशम #छय #रह #धध #दन #क #तपमन #डगर #क #पर #दन #क #बद #तपमन #म #गरवटशर #हग #datia #News
Source link