रायसेन जिला अस्पताल में बुधवार को आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार के लिए मॉक ड्रिल किया गया। यह मॉक ड्रिल कलेक्टर अरविंद दुबे की मौजूदगी में हुई। इस दौरान मरीज को आईसीयू में दिए जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने
.
ड्रिल के दौरान मरीज को आईसीयू में दिए जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया। सबसे पहले एक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंची जिसमें जिला अस्पताल का ही एक कर्मचारी मरीज के तौर मौजूद था, जैसे ही एम्बुलेंस आकर रुकी तत्काल एम्बुलेंस के पास स्ट्रक्चर लेकर कर्मचारी पहुंचे और मरीज को निकलकर आईसीयू में लेकर पहुंचे। यहां तत्काल डॉक्टरों की टीम ने मरीज का इलाज शुरू किया। इस दौरान कलेक्टर अरविंद दुबे ने ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ICU में दिए जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया।
आपात स्थिति में उपचार की सुविधा के लिए किया मॉक ड्रिल- कलेक्टर
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि आपात स्थिति में उपचार सुविधाओं के त्वरित परिचालन के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में रूटीन मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में जिला चिकित्सालय में आज मॉक ड्रिल की गई। यहां सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं।
कलेक्टर ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
डायलिसिस के कर्मचारियों को लगाई फटकार
मॉक ड्रिल के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कलेक्टर डायलिसिस इकाई पहुंचे। यहां उपस्थित स्टाफ नर्स से जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों की आगे से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। आप लोग डायलिसिस के बाद भोपाल चले जाते है, यहां मरीज परेशान होते है। आगे से इस प्रकार की कोई भी शिकायत ना मिले। इस के बाद उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर जानकारी ली गई।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
#रयसन #जल #असपतल #म #मक #डरल #कलकटर #न #आपत #सथत #म #मरज #क #दए #जन #वल #उपचर #क #परकरय #दख #हसपटल #क #नरकषण #कय #Raisen #News
#रयसन #जल #असपतल #म #मक #डरल #कलकटर #न #आपत #सथत #म #मरज #क #दए #जन #वल #उपचर #क #परकरय #दख #हसपटल #क #नरकषण #कय #Raisen #News
Source link