श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में बुधवार को रामानुजाचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर प्रभातफेरी निकाली और कई आयोजन किए। सुबह से ही भक्तों के मंदिर में आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
.
मंदिर के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि अनंत श्रीविभूषित नागोरिया पीठाधिपति श्रीमद्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी 1008 स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगल सान्निध्य में श्रीनिवासाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर वेंकटरमण गोविंदा श्रीनिवास गोविंदा नाम जप की प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में सभी भक्तों ने नाम जप किया। गुरुदेव के चित्र का पूजन कर पुष्प अर्पित किए।
इसके बाद स्वामी के रजत चरण पादुका का पूजन स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने किया और माला धारण कराई। सभी भक्तों ने चरण पादुका का आशीर्वाद लिया। संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों ने स्तोत्र पाठ और मंत्रोच्चार किया। कई ब्राह्मण और विद्वतजनों को भोजन कराया और वस्त्र वितरण किया। शाम को भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ।
इस मौके पर राजेंद्र सोनी, अशोक डागा, पुखराज सोनी, भरत तोतला, महेंद्र पलोड़, महेंद्र नीमा, रमेश चितलांगया, लक्ष्मीकांत लड्ढा, ऋषि शर्मा आदि उपस्थित थे।
#शरनवसचरय #महरज #क #पणयतथ #शरलकषम #वकटश #दवसथन #छतरबग #म #नकल #परभतफर #Indore #News
#शरनवसचरय #महरज #क #पणयतथ #शरलकषम #वकटश #दवसथन #छतरबग #म #नकल #परभतफर #Indore #News
Source link