नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में AMG C63 SE परफॉरमेंस को लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस साल भारत में तीसरी कार लॉन्चिंग है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
कंपनी ने कार की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगले साल अप्रैल में की जाएगी। नई मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस का मुकाबला ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक और BMW M4 से है।
नई सेडान AMG-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट और कई परफॉर्मेंस अपडेट के साथ पेश की गई है। खास बात यह है कि कंपनी नए खरीदारों को रेसट्रैक पर इसकी हैंडलिंग में महारत हासिल करने के लिए नूरबर्गरिंग में ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है।
एक्सटीरियर : LED DRL के साथ LED हेडलाइट सेटअप AMG C63 SE परफॉरमेंस शेप में स्टैंडर्ड C-क्लास जैसी ही है, लेकिन ये वर्टिकल-स्लेटेड ग्रिल, अग्रेसिव बंपर और क्वाड-टिप एग्जॉस्ट के साथ अलग नजर आती है। इसके आगे का हिस्सा लंबा है और इसमें चौड़े फेंडर भी दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक देते हैं।
कार के फ्रंट में LED DRL के साथ LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में वर्टिकल स्लेट्स के साथ AMG स्पेसिफिक ग्रिल दी गई है। इसके पीछे की तरफ और बंपर पर दो इलेक्ट्रिक कंट्रोल एयर इंटेक दिए गए हैं, जो जरूरत अनुसार एयरफ्लो को एडजस्ट करते हैं।
साइड में स्पोर्टी साइड स्कर्ट और 19-इंच के AMG व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनकी जगह 20-इंच के फोर्ज्ड व्हील्स भी ऑप्शनल ले सकते हैं। 4841mm लंबाई और 1900mm चौड़ाई वाली यह कार अपने मानक सिबलिंग से बड़ी है, जबकि व्हीलबेस में 10mm की वृद्धि की गई है।
रियर में ब्लैक डिफ्यूजर, दोनों साइड पर डुअल ट्रेपेजोइड्ल एग्जहॉस्ट टिप और बूट लिड पर ब्लैक स्पॉइलर दिया गया है। हालांकि, इसकी टेललाइट रेगुलर C-क्लास जैसी है। इसमें बाएं तरफ के फेंडर पर प्लग-इन चार्जिंग फ्लैप और रेड हाइलाइट के साथ मॉडल बैजिंग मिलती है।
इंटीरियर : 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले AMG C63 SE परफॉर्मेंस के केबिन में फ्रंट हेडरेस्ट पर एम्बॉस्ड AMG लोगो के साथ नप्पा लैदर सीट अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड मिलती है। इसके अलावा कई सारे अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस मिलते हैं।
डेशबोर्ड पर रोटरी डायल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिससे सस्पेंशन सेटिंग के साथ ड्राइव मोड सिलेक्ट कर सकते हैं। स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जिसे अलग-अलग स्टाइल और व्यू के साथ पर्सनलाइज किया जा सकता है।
ड्राइवर डिस्प्ले के पीछे ऑप्शनल हेडअप डिस्प्ले के साथ AMG स्पेसिफिक मोड जैसे रेस और सुपरस्पोर्ट मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और बरमेसटर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए है।
फीचर्स : 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम AMG C63 SE परफॉर्मेंस में डैशबोर्ड पर सेंटर में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हाइब्रिड-स्पेसिफिक डिस्प्ले दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ADAS, AMG स्पोर्ट्स सीट, कार्बन-फाइबर ट्रिम और रेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलतै हैं।
परफॉर्मेंस : कंपनी का दावा, सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार नई AMG C63 SE परफॉर्मेंस में 469hp की पावर वाला 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर V8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ रियर एक्सल पर 2-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर कनेक्टेड है। यह प्लग-इन-हाइब्रिड सेटअप 680hp की पावर और 1020Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। कार में 6.1kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह फुल चार्ज पर 13km तक की रेंज देती है।
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार है, जो सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड को पकड़ सकती है। ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें ड्रिफ्ट मोड भी दिया गया है।
Source link
#मरसडज #AMG #C63 #परफरमस #लनच #कमत #करड़ #सरफ #सकड #म #स #kmph #क #सपड #BMW #स #मकबल
2024-11-13 14:50:27
[source_url_encoded