0

देवास में हुआ डिजिटल शाला प्रोग्राम का शुभारंभ: विधानसभा अध्यक्ष तोमर बोले- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सरकार संकल्पित – Dewas News

देवास के मल्‍हार स्‍मृति मंदिर स्कूल में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित कार्यक्रम में मुस्कान ड्रीम्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे “डिजिटल शाला प्रोग्राम” का बुधवार को शुभारम्‍भ हुआ।

.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। मुस्कान ड्रीम्‍स जैसे संगठन आगे बढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है, शिक्षा के क्षेत्र में सभी का सहयोग आवश्यक है। देवास में जिला प्रशासन ने नवाचार में अग्रणी भूमिका निभाई है।

तोमर बोले- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सरकार संकल्पित

तोमर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। संगठनों के साथ मिलकर भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मुस्कान ड्रीम द्वारा ग्वालियर में भी डिजिटल शाला का सफल आयोजन किया गया है। डिजिटल शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।

वहीं देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि डिजिटल शिक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है। शिक्षा के क्षेत्र में देवास में नवाचार किए जा रहे है। मुस्कान ड्रीम प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। ‘’मेरा स्‍कूल-स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान के तहत देवास जिले की सभी शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाई गई है।

उन्‍होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाने से काम नहीं बनता, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की और अच्‍छे कंटेंट की आवश्यकता भी होती है। पढ़ाई के लिए अच्‍छा कंटेंट उपलब्‍ध कराया गया है। कार्यक्रम में एसबीआई फाउंडेशन प्रेसिडेंट जगन्नाथ साहू ने भी संबोधित किया।

कलेक्टर ने दी याेजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देवास जिले में शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। डिजिटल शाला पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।

#दवस #म #हआ #डजटल #शल #परगरम #क #शभरभ #वधनसभ #अधयकष #तमर #बल #शकष #क #कषतर #म #बहतर #करय #क #लए #सरकर #सकलपत #Dewas #News
#दवस #म #हआ #डजटल #शल #परगरम #क #शभरभ #वधनसभ #अधयकष #तमर #बल #शकष #क #कषतर #म #बहतर #करय #क #लए #सरकर #सकलपत #Dewas #News

Source link