मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हिंसा और फर्जी मतदान के आरोपों के बावजूद 75% से अधिक मतदान हुआ। विजयपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला और बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई से मारपीट जैसी घटनाएं हुईं। दोनों दलों ने प्रशासन पर आरोप लगाए और हंगामे की स्थिति बनी रही।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 09:16:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Nov 2024 11:18:52 PM (IST)
HighLights
- 75% से अधिक मतदान, लेकिन हिंसा और झड़पें
- भाजपा और कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया
- चुनावी हिंसा में कई आरोपियों पर केस दर्ज हुआ
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल : प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए बुधवार को छुटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान हुआ। विजयपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ टेबल-कुर्सियां फेंक दी गईं। कई जगह भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, फायरिंग भी हुई, इसमें कुछ लोगों के चोट लगी। यहां भाजपा और कांग्रेस नेताओं को पुलिस-प्रशासन ने नजरबंद कर दिया। बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई से मारपीट की गई। एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।
75 प्रतिशत से अधिक मतदान
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 75 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बुधनी में 75.5 और विजयपुर में 77.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही दलों के नेताओं ने प्रशासन पर एक-दूसरे के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर से भेंटकर आपत्ति जताई और घंटी बजाकर विरोध किया।
विजयपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बुधवार को फर्जी मतदान और वोट डालने से रोकने को लेकर सुबह से शाम तक झड़पें होती रहीं। दौर्द पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान के विरोध पर सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र सिंह छारी पर भीड़ ने हमला कर दिया। मारपीट की व टेबल-कुर्सियां फेंक दी।
कई जगह झड़पें, फायरिंग
वीरपुर तहसील के सीखेड़ा गांव में बूथ कैप्चरिंग के विरोध पर दबंगों ने ग्रामीणों पर कट्टे से फायर कर दिया। पैर में गोली लगने से शिवराज जाटव नाम का ग्रामीण घायल हो गया। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। विजयपुर तहसील के अंधूपुरा गांव में शाक्य समाज के लोगों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाया। बेटी व बहू के साथ मतदान करने गए कांग्रेस नेता श्रीपति शाक्य से मारपीट की गई। इस मामले में विजयपुर पुलिस ने दो शिक्षकों सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया है।
भाजपा प्रत्याशी के गांव में बवाल
भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पैतृक गांव सुनवई में बुजुर्ग महिला के साथ वोट डालने के लिए गए युवक रामदास रावत को सशस्त्र बल के जवान ने थप्पड़ मारकर खदेड़ा तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वहीं कराहल के मोरावन गांव में पुलिसकर्मी द्वारा एक बुजुर्ग को धक्का मारने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
वीरपुर तहसील मुख्यालय से सटे तेलीपुरा गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप को लेकर जाटव व रावत समाज के लोगों के बीच लाठियां चलीं, फिर पथराव हुआ। विवाद में पांच लोग घायल हो गए। वहीं, आदिवासी परिवारों पर फायरिंग और हमले को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देने वाले कई कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
जीतू पटवारी को रोका गया
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राजस्थान के झालाबाड़-बारां होते हुए श्योपुर पहुंच रहे थे। उन्हें जिले की सीमा पर कुहांजापुर पुल पर रोक दिया गया, वहीं शिवपुरी की ओर श्योपुर पहुंच रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी बांसरैया गांव में रोक दिया गया।
इससे पहले हंगामे की आशंका से मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को कराहल व भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को मंडी स्थित रेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। दोपहर 4 बजे के बाद दोनों को सशर्त छोड़ा गया।
बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई से मारपीट, गाड़ी के कांच फोड़े
बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। शाहगंज मतदान केंद्र कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के छोटे भाई को पीट दिया गया। इस दौरान गाड़ियों में तोडफोड़ भी की गई। कांग्रेस का आरोप है कि यह हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष की ओर से खुलेआम गुंडागर्दी की गई। लोगों को वोट डालने से रोका गया। अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। मारपीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उसके बाद पुलिस ने मतदान केंद्र और आसपास सख्ती बढ़ा दी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित ग्राम जैत में मतदान किया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ संख्या-नौ पर पत्नी के साथ मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने मतदान केंद्र संख्या-54 पर वोट डाला। शाम पांच बजे तक यहां 72.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-by-election-75-percent-voting-in-budhni-and-vijaypur-sporadic-violent-incidents-even-firing-8359269
#election #बधन #और #वजयपर #म #परतशत #मतदन #छटपट #हसक #घटनए #गल #भ #चल