मऊगंज में भाजपा जिला उपाध्यक्ष वकील विपिन मिश्रा और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार दोपहर मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। विपिन मिश्रा का आरोप था कि वे एक मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे, लेकिन ट
.
हड़ताल पर जा सकता है अधिवक्ता संघ
मामले में अधिवक्ता संघ भी आगे आ गया है। मऊगंज अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद मिश्र ने कहा कि अगर इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई तो हड़ताल की जाएगी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि एसपी रसना ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे में जांच कराई जाएगी, अगर उसमें टीआई दोषी मिलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक एक्सीडेंट और ढाबा संचालक से जुड़ा है मामला
विपिन मिश्रा ने बताया कि पूरा मामला एक एक्सीडेंट से जुड़ा है। कुछ महीने पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा में रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को भी चोट आई। इस बीच दिल्लू प्यासी नाम के ढाबा संचालक ने बस संचालक और बाइक सवार के बीच समझौता करा दिया। समझौते के तहत बस संचालक को बाइक की मरम्मत करानी थी और घायल के इलाज के पैसे देने थे। कुछ दिनों बाद दिल्लू ने बस संचालक से यह कहते हुए पैसों की मांग की कि हादसे वाले दिन उसने बाइक सवार का इलाज कराया था और उसकी बाइक की मरम्मत कराई थी, लेकिन बस संचालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया।
केस दर्ज किए बिना ही लॉकअप में बंद कर दिया
विपिन ने बताया कि बस संचालक अपनी बस दिल्लू के बायपास स्थित दरबार ढाबा में खड़ी करता था। वह कई महीनों से बस लेने नहीं पहुंचा, क्योंकि उसे समझौते की राशि देनी थी। इस बीच उसने मऊगंज थाने में दिल्लू के खिलाफ ढाबे में जबरन बस खड़ी करने और 10 हजार रुपए लूटने का केस दर्ज करा दिया। इस पर टीआई राजेश पटेल ने दिल्लू को थाने बुलाकर लॉकअप में बंद कर दिया। विपिन के समर्थकों का कहना है कि उस समय तक केस दर्ज नहीं हुआ था। लॉकअप में बंद करने के बाद केस दर्ज किया गया। जबकि बाइक सवार ने भी थाने में रिपोर्ट की थी, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विपिन मिश्रा का कहना है कि वे इसी मामले में थाना प्रभारी से पूछताछ करने पहुंचे थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी कॉलर पकड़ी और धक्का मारकर थाने से बाहर कर दिया।
#मऊगज #टआई #पर #अभदरत #क #आरप #थन #घर #भजप #जल #उपधयकष #बल #टआई #न #मर #कलर #पकड़ #घसटत #हए #थन #स #बहर #ल #गए #Mauganj #News
#मऊगज #टआई #पर #अभदरत #क #आरप #थन #घर #भजप #जल #उपधयकष #बल #टआई #न #मर #कलर #पकड़ #घसटत #हए #थन #स #बहर #ल #गए #Mauganj #News
Source link