0

कनाडा कर रहा आतंकियों का बचाव! भारत में वांटेड अधिकारी को दी क्लीन चिट, आतंकवाद का लगा है आरोप

Canada Clean Chit To Sunny Toronto: आतंकवाद के आरोपों में भारत में वांटेड एक कनाडाई सीमा एजेंसी अधिकारी को उसके नियोक्ता कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) ने क्लीन चिट दे दी है. अधिकारी को सीबीएसए में उसके पद पर बहाल भी कर दिया गया है.

कनाडा में सीमा पुलिस अधिकारी के रूप में काम करने वाले संदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सनी टोरंटो पर भारत सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और पंजाब में शौर्य चक्र विजेता की हत्या का आरोप लगाया था. वास्तव में, उसे निर्वासन के लिए मांगे गए भगोड़ों की सूची में भी शामिल किया गया था.

कनाडा ने भारत में वांटेड को क्यों दी क्लीन चिट?

सीबीसी न्यूज के मुताबिक, संदीप सिद्धू के वकीलों ने कहा कि कनाडा सरकार को एक विदेशी सरकार से उनका अधिक सशक्त तरीके से बचाव करना चाहिए था, जिस पर इस देश में शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप है. यह जांच और आतंकवाद के आरोपियों को क्लीन चिट ऐसे समय में दी गई है जब खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

कौन है संदीप सिद्धू?

कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (सीबीएसए) के कर्मचारी संदीप सिंह सिंधु पर भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) का सदस्य होने का आरोप लगाया है. एजेंसी ने उस पर खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क और पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू अक्टूबर 2020 में पंजाब के तरनतारन जिले में शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड था.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से बार-बार निज्जर की हत्या में भारत सरकार के ‘एजेंटों’ के शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और भी खराब हो गए. हालांकि, वे अपने दावों को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दे पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive: गाड़ी पर गोलियों के निशान, बाजू पर चोट! जानिए कनाडा पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा अर्शदीप डल्ला, ABP News को मिली चार्जशीट

Source link
#कनड #कर #रह #आतकय #क #बचव #भरत #म #वटड #अधकर #क #द #कलन #चट #आतकवद #क #लग #ह #आरप
https://www.abplive.com/news/world/canada-gives-clean-chit-to-his-office-who-is-wanted-in-india-in-charges-of-terrorism-2822776