0

सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महोत्सव का समापन: शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों शिवभक्त; मां नर्मदा की महाआरती में हुई आतिशबाजी – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वावधान में जारी श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन रुद्री बनाकर उनका पूजन, अभिषेक हुआ।भगवान पार्थिवेश्वर की भस्म आरती की गई। दोपहर 3.30 बजे से भगवान शिव की शोभाया

.

सेठानी घाट पर शोभायात्रा के पहुंचने के बाद मां नर्मदा की महाआरती की गई। आरती के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, इस दौरान जिससे आसमान रंग बिरंगी रोशनी से गूंज उठा। हैप्पी मैरिज गार्डन में भूतभावन भगवान पार्थिवेश्वर का रुद्राभिषेक किया गया। भगवान को दूध दही से स्नान कराया गया। भगवान का सुंदर श्रृंगार कर भस्म आरती और महाआरती हुई।

वृद्घाश्रम भारत देश की परंपरा नहीं, माता-पिता बच्चों की धरोहर

इस दाैरान आचार्य पंडित सोमेश परसाई ने कहा वृद्धा श्रम हमारे देश की परंपरा नहीं है। वृद्धाश्रम का भारत जैसे देश में होना विडंबना है। माता पिता तो धरोहर है, इनके अनुभव का लाभ लेने की आवश्यकता है। भगवान राम तो स्वयं भगवान थे, किंतु प्रातः काल उठ कर माता पिता गुरु की वंदना किया करते थे।

समापन पर नशा मुक्त शहर बनाने समेत 5 संकल्प लिए गए

  • -नर्मदापुरम को नशा मुक्त बनाएंगे।
  • -मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखेंगे।
  • -माताओं के स्त्रियों का कन्याओं का सम्मान करेंगे।
  • -जो भी मांसाहारी हैं वे मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी बनेंगे।
  • -गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।

शोभायात्रा का समाज संगठनों ने किया स्वागत

नगर के मुख्य मार्गो जैन समाज, मुकेश श्रीवास्तव मित्र मंडल, सिंधी समाज, यादव समाज, श्याम भोजनालय मित्रमंडल, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह मित्रमंडल, सैनी समाज, बोहरा मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा, शिव भक्तों का स्वागत, सत्कार किया। रविकांत दुबे,रूपेश सोनी, शिवांक रावत,अंशुल अग्रवाल द्वारा सराफा चौक से सेठानी घाट तक दीपमालिका से दुकानों घरों को रोशन किया गया।

#सव #करड #शवलग #नरमण #महतसव #क #समपन #शभयतर #म #शमल #हए #हजर #शवभकत #म #नरमद #क #महआरत #म #हई #आतशबज #narmadapuram #hoshangabad #News
#सव #करड #शवलग #नरमण #महतसव #क #समपन #शभयतर #म #शमल #हए #हजर #शवभकत #म #नरमद #क #महआरत #म #हई #आतशबज #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link