0

नर्मदा-तवा नदी के संगम बांद्राभान में मेला शुरू: 15 नवंबर को होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान; कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा – narmadapuram (hoshangabad) News

कार्तिक माह की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मां नर्मदा और तवा के संगम तट बांद्राभान में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का बुधवार से शुभारंभ हुआ।

.

लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में 15 नवंबर शुक्रवार को पूर्णिमा का मुख्य स्नान होगा। जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है।

कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर मीना और एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने अधिकारियों के साथ मोटर बोट के माध्यम से नदी मार्ग से मेला क्षेत्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला सुप्रसिद्ध बांद्राभान मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

पहुंच मार्गों को किया दुरुस्त

जनपद सीईओ नर्मदापुरम हेमंत सुत्रकार ने बताया कि तीन दिवस तक आयोजित होने वाला मेला 16 नवंबर तक चलेगा। मेले में नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ और अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेला स्थल के पहुंच मार्गों को दुरुस्त किया है।

मेले के लिए मुख्य घाट सहित अन्य प्रमुख स्नान घाटों तक के रेतीले क्षेत्र में आवागमन सुलभ बनाया गया है। मेला स्‍थल पर नदी में गहरे पानी में जाने से लोगों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।

उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान गहरे पानी में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने और अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचाव के लिए कुशल तैराकों, गोताखोरों और नदी में पेट्रोलिंग के लिए मोटर बोट, लाईफ जैकेट, वायरलेस सैट, वॉकी-टॉकी, सर्च लाईट वॉच टावर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा खोया-पाया केन्द्र, स्वास्थ विभाग का अमला एंबुलेंस तथा प्राथमिक उपचार के लिए दवाओं के साथ मेला स्थल पर तैनात है।

कलेक्टर एसपी ने मेला स्थल का बोट में बैठकर जायजा लिया।

कलेक्टर एसपी ने मेला स्थल का बोट में बैठकर जायजा लिया।

मेले के शुभारंभ के दौरान एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मंजूलता पटेल, एसडीएम नर्मदापुरम नीता कोरी, एसडीओपी पराग सैनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

#नरमदतव #नद #क #सगम #बदरभन #म #मल #शर #नवबर #क #हग #करतक #परणम #सनन #कलकटरएसप #न #लयवयवसथओ #क #जयज #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदतव #नद #क #सगम #बदरभन #म #मल #शर #नवबर #क #हग #करतक #परणम #सनन #कलकटरएसप #न #लयवयवसथओ #क #जयज #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link