तुकोगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े 18 लाख रुपए के जेवर लूटने वाले बदमाश 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस को लुटेरों की आखिरी लोकेशन उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड की मिली। उसके बाद पुलिस खाली हाथ है। 25 स्थानों के 300 से ज्यादा फुटेज देख चुकी पु
.
बिल्डर कमलेश अग्रवाल के यहां लूट के बाद लुटेरे बाणगंगा की गणेश धाम कॉलोनी में बाइक छोड़कर बस से उज्जैन रवाना हुए थे। पहले सूचना थी कि सांवेर तक जाने के बाद ये बस से उतर गए, लेकिन जो टीम उज्जैन में थी, उसे सोमवार सुबह 9.40 बजे नानाखेड़ा पर लुटेरों के फुटेज मिले।
यहां से वे जिस रूट पर गए, वहां कैमरे न होने से जांच रुक गई है। पुलिस ने नेशनल पोर्टल और फिंगर प्रिंट डेटा से बदमाशों के फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से मिले हुलिए पर जांच की तो कई तरह के बदमाशों की जानकारी मिली है। बिल्डर को कुछ फोटो दिखाए तो उन्होंने गुना में 2021 में पकड़ाए चोरी व लूट के दो आरोपियों से पहचान करना बताया है। जिन 2 बदमाशों सुनील व ओमवीर की पहचान फुटेज में आए लुटेरों से 90 प्रतिशत हुई है, उनके वारदात में होने के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
विजय नगर में मिले फुटेज और तुकोगंज की घटना के फुटेज में एक बदमाश के हुलिए में भी अंतर है। इसलिए 3 बदमाशों के कयास पर भी जांच की जा रही है। डीसीपी जोन-3 हंसराज सिंह का कहना है, प्रदेश के बाहर भी टीमें भेजी हैं।
#तकगज #म #लट #लटर #क #लसट #लकशन #उजजन #पलस #खल #हथ #Indore #News
#तकगज #म #लट #लटर #क #लसट #लकशन #उजजन #पलस #खल #हथ #Indore #News
Source link