बुरहानपुर में गोवंश वध के मामले में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को गणपति नाका थाना पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया। आरोपियों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है।
.
गौरतलब है कि आरोपियों पर निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 20 हजार और एसपी देवेंद्र पाटीदार ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों गोवंश वध के आदतन अपराधी हैं और उन पर इसके पहले से कई केस दर्ज हैं। शहर के आजाद नगर के एक बाड़े से शुक्रवार को गणपति नाका पुलिस ने दो गोवंश का मांस जब्त किया था। पुलिस को देखकर अफजल पिता मेहबूब साहब, उसका भाई शेख चांद उर्फ चंदू पिता शेख मेहबूब साहब, इमरान पिता अहमद हाजी और नसीर पिता बशीर कसाई भाग गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश वध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देश पर पुलिस फरार आरोपियों को सतत तलाश कर रही थी। बुधवार को गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले, एएसआई कल्लूराम त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पवार, महेश मालाकार, आरक्षक विनोद परिहार, सुधीर, राहुल अग्निहोत्री, ब्रजेश कैथवास, आरक्षक निधि साकल्ले और दीपिका की टीम ने अफजल और उसके भाई शेख चांद को गिरफ्तार किया।
दोनों भाइयों पर पहले से यह मामले हैं दर्ज
शेख अफजल पिता शेख मेहबूब पर गणपति नाका थाने में गोवंश के 9, आर्म्स एक्ट का एक और निंबोला थाने में गोवंश के एक सहित कुल 11 अपराध दर्ज हैं। वहीं शेख चांद उर्फ चंदू पिता शेख मेहबूब के खिलाफ गणपति नाका थाने में 7, निंबोला थाने में एक और खंडवा जिले के पंधाना थाने में एक सहित 9 अपराध दर्ज हैं।
यह है पूरा मामला 8 नवंबर (शुक्रवार) को शहर के आजाद नगर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर गणपति नाका थाना पुलिस ने दबिश देकर करीब 4 क्विंटल मांस और सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी मौके से भाग निकले थे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज कर उनका पुराना रिकार्ड भी निकालना शुरू कर दिया था। साथ ही रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने की बात भी कही थी।
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया गणपति नाका थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अफजल कुरैशी, चंदु कुरैशी सहित अन्य गोवंश मांस विक्रय करते हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 4 क्विंटल मांस बरामद किया था। तब घर से आपत्तिजनक सामग्री उपकरण मिले थे।
दबिश के दौरान आरोपी मौका पाकर भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर सामग्री जब्त कर आरापियों को चिह्नित कर लिया था। आरोपियों पर पहले से भी केस दर्ज हैं। उनका रिकॉर्ड निकाला गया। बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई की गई।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fpolice-caught-two-brothers-in-cow-slaughter-case-133956992.html
#गवशवध #क #ममल #म #सग #भइय #क #पलस #न #पकड #हजर #क #थ #इनम #घषत #आरपय #पर #रसक #क #तहत #क #गई #कररवई #Burhanpur #News