0

मध्य प्रदेश में फिर बदले जाएंगे कुछ कलेक्टर, प्रभारी मंत्रियों को दिया जाएगा जिले के अंदर ट्रांसफर का अधिकार

मध्य प्रदेश में अगले साल जनवरी में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले होंगे। यह अगले साल जनवरी महीने में हो सकते हैं। अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक लगी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 07:54:21 AM (IST)

Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 08:08:47 AM (IST)

मध्य प्रदेश में 5 जनवरी 2025 के बाद फिर होंगे ट्रासफर।

HighLights

  1. एमपी में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम पांच जनवरी, 2025 तक चलेगा।
  2. अभी अधिकारी-कर्मचारी एक प्रकार से चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर आ गए हैं।
  3. किसी भी अधिकारी को बदलने के लिए अभी लेना होगी चुनाव आयोग की अनुमति।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(MP Collector Transfer)। मंत्रालय स्तर पर 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब सरकार मैदानी जमावट करेगी पर यह काम पांच जनवरी, 2025 के बाद होगा। अभी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के कारण कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 65 हजार बूथ लेवल ऑफिसर के तबादले पर प्रतिबंध लगा है।

यदि अभी किसी अधिकारी को बदलना भी है तो उसके लिए पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही मंत्रियों को प्रभार के जिले और विभाग में सीमित तबादले करने का अधिकार भी दिया जा सकता है।

पांच जनवरी तक होगा मतदाता सूची में पुनरीक्षण का काम

naidunia_image

प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम पांच जनवरी, 2025 तक चलेगा। मतदाता सूची के काम में लगे अधिकारी-कर्मचारी एक प्रकार से चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर आ गए हैं। ये ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आवेदनों का परीक्षण करके अंतिम रूप देते हैं, इसलिए इन्हें काम पूरा होने तक नहीं हटाया जाता है।

अधिकारियों को जल्दी बदलने के पक्ष में नहीं

इस दायरे में लगभग एक लाख अधिकारी- कर्मचारी आते हैं। अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने के बाद से ही माना जा रहा है कि वे मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर पर अपनी टीम तेजी के साथ बनाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ। वे भी अधिकारियों को जल्दी-जल्दी बदलने के पक्ष में बिलकुल भी नहीं हैं।

naidunia_image

पदस्थापना को लेकर सूची बनवाई

यही कारण है कि उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग से अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर सूची बनवाई और पहले चरण में मंत्रालय स्तर पर परिवर्तन प्रस्तावित किया, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दी। वहीं, अब मैदानी स्तर पर प्रशासनिक जमावट होगी। इसमें कलेक्टर से लेकर अन्य अधिकारी प्रभावित होंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र होने के बाद प्रस्ताव तैयार होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-collector-transfer-some-collectors-will-be-changed-again-in-madhya-pradesh-government-will-do-field-deployment-8359309
#मधय #परदश #म #फर #बदल #जएग #कछ #कलकटर #परभर #मतरय #क #दय #जएग #जल #क #अदर #टरसफर #क #अधकर