0

भोपाल कमिश्नर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण: वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रोग्रेस से दिखे संतुष्ट, 28 नवंबर तक जोड़े-घटाए जाएंगे नाम – Bhopal News

भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह गुरुवार सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। यहां उन्होंने वोटर लिस्ट अपडेशन के काम को देखा और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ने से नहीं छूटना चाहिए।

.

कमिश्नर सिंह ने चार इमली क्षेत्र के मतदान केंद्र 213, 214 और 215 का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नर्मदा भवन स्थित मतदान केंद्र 203, 204 और 205, तुलसी नगर स्थित शासकीय नवीन कन्या उच्चतर मा वि के मतदान केंद्र 172, 173, 174, 175 और 176 में भी पहुंचे।

मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी लेते कमिश्नर संजीव सिंह। पास में जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह।

अब तक के काम से संतुष्ट नजर आए कमिश्नर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सिंह मतदाता सूची के अब तक के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर संतुष्ट दिखे। उन्होंने बीएलओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों का नाम दर्ज हो, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, संयुक्त कलेक्टर दीपक पांडे, एसडीएम टीटी नगर अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जिले में 21 लाख से ज्यादा वोटर भोपाल जिले में कुल 2029 मतदान केंद्र हैं। वहीं, 7 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला, 168 अन्य यानी थर्ड जेंडर मतदाता सूची में शामिल हैं।

कमिश्नर संजीव सिंह ने बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों से चर्चा भी की।

कमिश्नर संजीव सिंह ने बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों से चर्चा भी की।

28 नवंबर तक लेंगे दावे-आपत्ति दावे-आपत्ति 28 नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान अवकाश के दिनों में 16 नवंबर एवं 17 नवंबर दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। इससे पहले 9 और 10 नवंबर को भी कैंप लगे थे।

#भपल #कमशनर #न #कय #मतदन #कदर #क #नरकषण #वटर #लसट #अपडशन #क #परगरस #स #दख #सतषट #नवबर #तक #जड़घटए #जएग #नम #Bhopal #News
#भपल #कमशनर #न #कय #मतदन #कदर #क #नरकषण #वटर #लसट #अपडशन #क #परगरस #स #दख #सतषट #नवबर #तक #जड़घटए #जएग #नम #Bhopal #News

Source link