उज्जैन में गुरुवार 14 नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई। पं. नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सुबह शहर कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी कोठी रोड स्थित श्री बालोद्यान में एकत्रित हुए थे।
.
इस अवसर पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि पं. नेहरू ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की आजादी के बाद विषम परिस्थितियों में देश का संचालन किया। पं. नेहरू भारत को आजाद कराने के लिए कई वर्षों तक अंग्रेजी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते रहे। वे ऐसे राष्ट्र नायक हैं जिन्होंने देश को दिशा दी। देश में कोई भी सरकार आए उन्हीं के पद्चिन्हों पर चल रही है। देश का समग्र विकास उन्हीं की नीतियों के कारण हो रहा है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि पं.जवाहरलाल नेहरू ने देश की ख़ातिर कभी समझौता नही किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, अनंतनारायण मीणा, देवव्रत यादव, नाना तिलकर सहित कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
स्कूलों में बाल दिवस के आयोजन हुए
14 नवंबर को शहर के कई स्कूलों में पं. नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कई प्रकार के खेल, पेटिंग स्पर्धा, कविता, कहानी सुनाने के आयोजन हुए। कुछ स्कूल बच्चों को पिकनिक पर भी ले गए।
#उजजन #म #कगरस #करयकरतओ #न #मनई #प #नहर #क #जयत #बलदयन #सथत #नहर #परतम #पर #कय #मलयरपण #कई #सकल #म #हए #बल #दवस #क #आयजन #Ujjain #News
#उजजन #म #कगरस #करयकरतओ #न #मनई #प #नहर #क #जयत #बलदयन #सथत #नहर #परतम #पर #कय #मलयरपण #कई #सकल #म #हए #बल #दवस #क #आयजन #Ujjain #News
Source link