0

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, नगर निगम मुख्यालय को कर दिया धुआं-धुआं, जानें वजह | Indore congress unique protest in municipal corporation headquarters over Mosquito outbreak

इसलिए किया गया प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह प्रदर्शन नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने निगम के कर्मचारियों, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और निगमायुक्त शिवम वर्मा के कार्यालयों के सामने धुआं किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम परिसर में ही मच्छरदानी लगाई और पूरे परिसर में धुंआ फैलाया। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम जल्द ही इस मुद्दे पर उचित कदम नहीं उठाता है तो वे व्यापक जन आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े – हाईटेक तरीके से अवैध खनिज परिवहन पर कसेगी नकेल, सरकार का बड़ा कदम

नगर निगम पर लगाया आरोप

देवेंद्र सिंह यादव ने नगर निगम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इंदौर में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मच्छरों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘नगर निगम का कर्तव्य है कि वह शहरवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करे। हम यह प्रदर्शन कर अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं।’

Source link
#कगरस #क #अनख #परदरशन #नगर #नगम #मखयलय #क #कर #दय #धआधआ #जन #वजह #Indore #congress #unique #protest #municipal #corporation #headquarters #Mosquito #outbreak
https://www.patrika.com/indore-news/indore-congress-unique-protest-in-municipal-corporation-headquarters-over-mosquito-outbreak-19147101