0

मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मांग: परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाकर सुनें कर्मचारियों की समस्याएं – Bhopal News

कर्मचारियों की समस्याएं, मांगें और सुझाव जानने के लिए आयोजित होने वाली परामर्शदात्री समिति की बैठक स्कूल शिक्षा विभाग ने 3 साल से नहीं बुलाई है। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से प्रदेश, जिला और विभ

.

संघ के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के अनेक कार्य लंबित हैं। परामर्शदात्री समिति की बैठक में क्रमोन्नति, पदोन्नति, अवकाश स्वीकृत, 35 वर्ष उपरांत समयमान वेतनमान, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, महिलाओं के प्रसूति अवकाश आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी को शिक्षकों की मांगों से अवगत कराने का अवसर प्राप्त होता है। वरिष्ठ अधिकारी बैठक न बुलाकर शिक्षक संगठनों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। शर्मा ने शासन से मांग की कि शिक्षा विभाग में अतिशीघ्र प्रदेश, जिला स्तरीय प्रवर्तन समिति की बैठक बुलाकर शिक्षकों की समस्या सुने और उनका निराकरण करे।

मांग करने वालों में शिक्षक कांग्रेस के अशोक प्रताप सिंह, अनीता सारस्वत, आरपी सिंह, सुनील मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, हरीश नामदेव, शकुंतला तोमर, कौशल शर्मा, संतोष मिश्रा, अंबरीश शर्मा, दौलत पवार, पंकज सिंघवी, राजेश पांडे, सलमा शाह, हेमराज राणा, विजय सिंह, निर्भय सिंह, मनोज मेहर, संजय मछीवाल, अमित सेंगर, डीडी पवार, कमल सिंह, बालू सिंह, राजेश नामदेव, साधना सिंह, दलजीत कौर, ताज मोहम्मद, मनोज तिवारी, नलिनी शाक्य आदि शामिल हैं।

#मधय #परदश #शकषक #कगरस #क #मग #परमरशदतर #समत #क #बठक #बलकर #सन #करमचरय #क #समसयए #Bhopal #News
#मधय #परदश #शकषक #कगरस #क #मग #परमरशदतर #समत #क #बठक #बलकर #सन #करमचरय #क #समसयए #Bhopal #News

Source link