गौरझामर निवासी व्यापारी सागर से वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह एक जगह मंगौड़े की दुकान पर मंगौड़े खाने रुका। कार थोड़ी दूर खड़ी थी। उसी दौरान अज्ञात बदमाश कार की खिड़की का शीशा तोड़कर उसमें रखा रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया।
By Sanjay Pandey
Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 03:19:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 03:19:46 PM (IST)
HighLights
- गौरझामर का रहने वाला है फरियादी।
- चितौरा के पास हुई चोरी की वारदात।
- पुलिस अज्ञात बदमाश की खोज में जुटी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चितौरा के पास सागर से लौट रहे अनाज व्यापारी की कार से अज्ञात बदमाश रुपयों से भरा बैग चुराकर चंपत हो गए। बैग में करीब 10 लाख रुपये थे। घटना के वक्त व्यापारी एक दुकान पर मंगौड़े खाने के लिए रुका था। जब वह लौटकर आया तो कार की खिड़की का शीशा टूटा मिला और अंदर रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। शिकायत मिलने के बाद देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस को अब तक बैग चोरी करने वाले का सुराग नहीं मिल पाया है।
बैंक से निकाली थी रकम
जानकारी के अनुसार गौरझामर निवासी विद्या सागर फर्टिलाइजर और आस्था पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार जैन बुधवार को सागर आए हुए थे। उन्होंने सागर के एचडीएफसी बैंक से 10 लाख रुपये नकद निकाले और अपनी इनोवा कार क्रमांक एमपी 15बीए 3844 से शाम करीब साढ़े चार बजे वापस घर जाने के लिए रवाना हुए।
खिड़की का शीशा तोड़कर चुराया बैग
रास्ते में चितौरा में उन्होंने एक मंगौड़ी सेंटर से करीब 15 फीट की दूरी पर उन्होंने अपनी कार रोकी। वे अपने ड्राइवर के साथ मंगौड़ी खाने चले गए। वहां से वापस लौटे तो कार में रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। बैग में 10 लाख रुपये रखे हुए थे। जिसे अज्ञात शख्स ड्राइवर साइड के पीछे का कांच फोड़ कर चुरा ले गया था।
उन्होंने आसपास खोजबीन की, जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सागर के सिविल लाइन थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की। सूचना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू की। पुलिस घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं, व्यापारी के कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsagar-the-businessman-kept-eating-mangodes-the-miscreants-stole-10-lakh-rupees-from-his-car-8359366
#करबर #मगड #खत #रह #बदमश #कर #स #चर #ल #गए #लख #रपय