Nubia ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि Nubia Z70 Ultra स्मार्टफोन को चीन में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लोकल समय के अनुसार स्मार्टफोन को दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) पेश किया जाएगा। पोस्ट में एक टीजर इमेज शियर की गई है, जिसमें स्मार्टफोन के साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलने की ओर इशारा किया गया है। इसमें बेहद पतले बेजल्स के साथ डिस्प्ले दिखाया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का नॉच या होल नहीं है, जो इशारा देता है कि RedMagic 10 Pro सीरीज के समान यह भी AI Transparent Algorithm 7.0 से लैस अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा।
Nubia Z70 Ultra में 6.85-इंच साइज का 1.5K डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 95.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा। BOE द्वारा तैयार किए गए पैनल में 2,000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल और 430ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में 1.25mm पतले बेजल्स मिलेंगे। Z70 Ultra के Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करने की पुष्टि की जा चुकी है। इसमें Nubia का Nebula AIOS मिलेगा।
Nubia Z70 Ultra पिछले साल लॉन्च हुए Z60 Ultra का सक्सेसर होगा, जो प्रभावित करने वाले गेमिंग फीचर्स से लैस आता है। Z60 Ultra Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच BOE Q9+ OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#मबइल #गमग #क #शकन #क #लए #नवबर #क #आ #रह #ह #Nubia #Z70 #Ultra #लनच #स #पहल #सपसफकशनस #हए #कफरम
2024-11-14 09:45:49
[source_url_encoded