0

डोमिनिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देगा सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, जानें क्यों? – India TV Hindi

PM Narendra Modi- India TV Hindi

Image Source : AP
PM Narendra Modi

Dominica Highest National Honour to PM Narendra Modi: कैरेबियाई देश डोमिनिका की सरकार ने कहा है कि वह इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया जा रहा है। 

पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘ फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को कोविड-19 से बचाव के टीके एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराक की आपूर्ति की- दिल को छू लेने वाला एक उपहार जिसने डोमिनिका को अपने अन्य कैरेबियाई पड़ोसियों को सहयोग देने में सक्षम बनाया।’’ बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु अनुकूल निर्माण पहल तथा सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है।

डोमिनिका भेजी गई थी कोरोना वैक्सीन

बयान में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। बयान में स्केरिट ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के एक सच्चे साथी रहे हैं, खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना सम्मान की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति और लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’ 

यह भी जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। बीते जुलाई माह में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया था। उससे पहले पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से भी सम्मानित किया गया था। पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, फ्रांस, फिजी, पापुआ न्यू गिनी समेत कई देशों के शीर्ष नागरिक पुरस्कार मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

वाह कनाडा पुलिस! पहले खालिस्तानियों का समर्थन, अब हिंदुओं की सुरक्षा के बदले मांगे पैसे

चीन के सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना अवैध सरोगेसी का मामला, हैरान करने वाली है 22 वर्षीय महिला की कहानी

Latest World News



Source link
#डमनक #परधनमतर #नरदर #मद #क #दग #सरवचच #रषटरय #सममन #जन #कय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/dominica-has-announced-its-highest-national-honour-to-pm-narendra-modi-2024-11-14-1090547