सीतामऊ कृषि उपज मंडी में प्याज के कम भाव मिलने से किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों ने मंदसौर-सुवासरा रोड को जाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम शिवानी गर्ग, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी।
.
किसानों का आरोप है कि जो प्याज मंदसौर कृषि मंडी में 4200 रुपए तक बिक रही है। उसी प्याज के सीतामऊ कृषि उपज मंडी में 2 हजार रुपए से भी कम दाम मिल रहे हैं।
किसानों ने व्यपारियों पर मोनोपॉली का आरोप लगाया। काफी समझाइश के बाद किसान माने और जाम खुला।
एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि किसानों ने प्याज के भाव को लेकर प्रदर्शन किया था। किसानों और व्यपारियों के बीच सामंजस्य बनाया गया है। सुवासरा कृषि मंडी के सचिव को बुलाकर उनकी उपस्थिति में प्याज की नीलामी का कार्य करवाया जा रहा है।
#सतमऊ #मड #म #पयज #क #मल #कम #दम #कसन #न #कय #सड़क #जम #बल #वयपर #पयज #आध #दम #म #खरद #रह #Mandsaur #News
#सतमऊ #मड #म #पयज #क #मल #कम #दम #कसन #न #कय #सड़क #जम #बल #वयपर #पयज #आध #दम #म #खरद #रह #Mandsaur #News
Source link