ब्रिसबेन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के 9 विकेट 64 रन पर ही गिरा दिए।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण 7-7 ओवर का हुआ। ब्रिसबेन में गुरुवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना सका।
ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस और जैवियर बार्टलेट ने 3-3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 बॉल पर 43 और मार्कस स्टोयनिस ने 7 बॉल पर 21 रन बनाए। पाकिस्तान से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए। पहला टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर से अटैक किया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले ओवर में 16 रन बना दिए। जैक फ्रेजर-मैगर्क 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी रिवर्स स्वीप लगाए। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।
ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रन बनाए।
मैक्सवेल ने 3 छक्के लगाए
पावरप्ले के 2 ओवरों में 33 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 7 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 43 रन बना दिए। उनके बाद टिम डेविड ने 10 और स्टोयनिस ने 21 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ही विकेट गंवाकर 7 ओवर में 93 रन बना दिए। पाकिस्तान से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए। 1-1 विकेट नसीम शाह और हारिस रऊफ को मिला।
अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पाकिस्तान ने 94 रन के टारगेट के सामने शुरुआती 2 गेंदों पर चौके लगाए। इस ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने शाहिबजादा फरहान को कैच आउट करा दिया। फरहान ने 8 रन बनाए। उनके बाद बाबर आजम 3, उस्मान खान 4, आगा सलमान 4 और हसीबुल्लाह खान 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इरफान खान, नसीम शाह और कप्तान मोहम्मद रिजवान खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान से आखिर में अब्बास अफरीदी ने 10 बॉल पर 20 रन बनाए। वहीं शाहीन अफरीदी 11 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से जैवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। एडम जम्पा को 2 और स्पेंसर जॉनसन को 1 विकेट मिला।
नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 22 साल बाद जीती थी वनडे सीरीज
पाकिस्तान ने इससे पहले वनडे सीरीज का भी पहला मैच हारने के बाद कमबैक किया था। टीम ने पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद बाकी दोनों वनडे जीत लिए थे। यह ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की 22 साल बाद वनडे सीरीज जीत थी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं जीती है।
Source link
#ऑसटरलय #न #पकसतन #क #रन #स #पहल #ट20 #हरय #बरश #क #करण #ओवर #क #मच #हआ #एलसबरटलट #क #वकट
[source_link