0

भोपाल में 1150 घरों की बिजली गुल, थाने पहुंचे लोग: द्वारकाधाम-गोकुलधाम के लोगों का गुस्सा फूटा; बोले- बिल्डर पर केस दर्ज करे पुलिस – Bhopal News

भोपाल के गांधीनगर थाने में जमे रहवासी।

बिजली कंपनी ने गुरुवार को भोपाल की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनी द्वारकाधाम और गोकुलधाम के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे कॉलोनी के करीब 1150 घरों में अंधेरा छा गया। इससे नाराज लोगों ने गांधीनगर थाना घेर लिया। उनकी मांग है कि बिल्डर के खिलाफ केस दर्

.

थाने में कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद है। उन्होंने शिकायती आवेदन भी दिया है। ताकि, बिल्डर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हो सके। रहवासियों का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से हर महीने बिल्डर को बिजली बिल की राशि दी है, लेकिन उसने बिजली कंपनी को जमा नहीं कराई। इस कारण लाखों रुपए की बकाया राशि निकल गई है। इसमें रहवासियों की गलती नहीं है। यदि बिल्डर ही राशि जमा करा देता तो यह स्थिति नहीं बनती।

कॉलोनियों की बिजली काटे जाने से नाराज लोग गांधीनगर थाने पहुंच गए।

एक महीने पहले भी काटी थी बिजली एक महीने पहले भी दोनों कॉलोनियों की बिजली काटी गई थी। रहवासी एसडीएम आदित्य जैन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद एडीएम और एसडीएमे ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की और फिर घरों की बिजली बहाल हो पाई थी। द्वारकाधाम कॉलोनी रहवासी समिति के अध्यक्ष आरके चतुर्वेदी ने बताया कि हमने बिल्डर को पूरा भुगतान कर दिया है। कलेक्टर से भी हमने इस बारे में शिकायत की थी।

बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत करते रहवासी।

बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत करते रहवासी।

#भपल #म #घर #क #बजल #गल #थन #पहच #लग #दवरकधमगकलधम #क #लग #क #गसस #फट #बल #बलडर #पर #कस #दरज #कर #पलस #Bhopal #News
#भपल #म #घर #क #बजल #गल #थन #पहच #लग #दवरकधमगकलधम #क #लग #क #गसस #फट #बल #बलडर #पर #कस #दरज #कर #पलस #Bhopal #News

Source link