मुंबई1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी रेडमी 20 नवंबर को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रेडमी A4 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर दी है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैन 4s जेन 2 प्रोसेसर, 5160mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपए हो सकती है।
रेडमी ने स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम रेडमी A4 5G की जानकारी शेयर कर रहें हैं।
रेडमी A4 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : रेडमी A4 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.88 इंच डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 नीट्स हो सकती है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी A4 5G के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP वाइड एंगल सेंसर के साथ LCD फ्लैश मिलने की उम्मीद है।
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर पंचहोल डिजाइन में सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- OS और प्रोसेसर : कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट मिलेगा।
- बैटरी और चार्जर : अपकमिंग स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- रैम और स्टोरेज : रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में दो रैम के साथ दो स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 3GB और 4GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल है।
————————————-
स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रियलमी GT7 प्रो 26 नवंबर को लॉन्च होगा: SD 8 Elite प्रोसेसर के साथ पहला स्मार्टफोन, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹43,000
टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रियलमी GT7 प्रो’ लॉन्च करने जा रही है। चाइनीज मार्केट में यह स्मार्टफोन 4 नवंबर को ही लॉन्च हो चुका है। लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगी।
यह पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite 6.1 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा इसमें 6500mAh की बैटरी, 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
Source link
#रडम #समरटफन #नवबर #क #लनच #हग #सनपडरगन #जन #परससर #5160mAh #बटर #और #इच #डसपल #मलग #एकसपकटड #परइस
2024-11-13 14:18:11
[source_url_encoded