0

पॉलिटेक्निक चौराहे पर लूट की वारदात: पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 की तलाश – Bhopal News

शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम देने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

.

दरअसल, यह घटना एक व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद पैसे लूटने की है। बता दें कि घटना शहर के व्यस्ततम चौराहे, पॉलिटेक्निक चौराहे पर हुई थी। घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है। पॉलिटेक्निक चौराहा सीएम हाउस से मात्र 400 से 500 मीटर की दूरी पर है।

श्यामला हिल्स पुलिस ने बताया कि नदीम, अमित, राजा, और हेमंत को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि रेहान, ऋषभ, और आवेश को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने 10-10 हजार रुपए आपस में बांट लिए थे और बाकी रकम बिट्‌टू के पास रख दी थी। अब पुलिस बिट्‌टू की तलाश कर रही है।

बदमाशों ने कितनी रकम लूटी, इसका खुलासा बिट्‌टू के पकड़े जाने के बाद ही होगा। पुलिस ने बताया कि फरियादी गुजरात का रहने वाला है और पिछले 4-5 साल से भोपाल में रहकर काम कर रहा है। फरियादी द्वारा लूट की रकम नहीं बताए जाने के कारण पुलिस मामले की अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

30 दिन तक की प्लानिंग

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 30 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। उन्हें पता था कि व्यापारी के यहां काम करने वाला कर्मचारी रोजाना रकम लेकर जाता है। 10 नवंबर की रात उन्हें मौका मिला। बदमाशों ने पहले कर्मचारी को पीटा, जिससे वह एक्टिवा छोड़कर भाग गया, और बदमाश डिग्गी में रखी रकम लेकर फरार हो गए।

#पलटकनक #चरह #पर #लट #क #वरदत #पलस #न #सत #आरपय #क #कय #गरफतर #क #तलश #Bhopal #News
#पलटकनक #चरह #पर #लट #क #वरदत #पलस #न #सत #आरपय #क #कय #गरफतर #क #तलश #Bhopal #News

Source link