0

शहडोल में आज वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी: विरसा मुंडा जयंती समारोह में 2 अरब 29 करोड़ का होगा विकास कार्य, CM और राज्यपाल होंगे शामिल – Shahdol News

शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान पर राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है। इस समारोह को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी लालपुर के पकरिया गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने जनजातीय समुदाय के साथ स

.

इसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान 229.66 करोड़ रुपए की लागत से 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा।

जिसमें 68.15 करोड़ रुपए की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और 161.51 करोड़ रुपए की लागत के 43 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वहीं हितग्राहियों को मसूर किट वितरण, पीएम किसान, सीएम किसान, आहार अनुदान, निःशुल्क साइकिल वितरण, मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल, सीसीएल (कैस क्रेडिट लिमिट), मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड़, वन धन योजना आदि दिया जाएगा।

शहडोल में कार्यक्रम के लिए मंच करते अधिकारी।

आदिवासी नृत्यों की होगी प्रस्तुति

कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पारंपरिक लोकनृत्यों गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना नृत्यों की प्रस्तुतियां लोक कलाकारों द्वारा दी जाएगी। उसके लिए डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला समेत प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों से आदिवासी के कलाकार प्रस्तुति देंगे।

विभागों की लगी है प्रदर्शनी

कलेक्टर ने बताया कि स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग, आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

सुबह 10.20 पहुंचेंगे CM डॉक्टर मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 9ः 35 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से 9ः40 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10ः20 बजे शहडोल के जमुई हैलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10ः25 जमुई हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 1ः40 बजे जमुई हैलीपैड से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2Fpm-modi-will-join-virtually-in-shahdol-today-133962783.html
#शहडल #म #आज #वरचअल #जडग #मद #वरस #मड #जयत #समरह #म #अरब #करड #क #हग #वकस #करय #और #रजयपल #हग #शमल #Shahdol #News