Samsung Galaxy A26 का लॉन्च नजदीक कहा जा सकता है। लॉन्च से पहले फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक में सामने आए हैं। एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इन्हें शेयर किया है। फोन के डाइमेंशन 164 x 77.5 x 7.7 mm बताए गए हैं। तुलनात्मक रूप से फोन पुराने मॉडल से लम्बा और पतला हो सकता है। फोन के डिस्प्ले साइज में भी कंपनी इजाफा कर सकती है। पिछले मॉडल का डिस्प्ले 6.5 इंच साइज का था, जबकि नए मॉडल में 6.64 इंच साइज का डिस्प्ले मिल सकता है।
फोन में फ्लैट डिस्प्ले आने की संभावना है जो कि रेंडर्स से भी अंदाजा लगाया जा सकता है। फ्रंट डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच कैरी करेगा जबकि डिस्प्ले के बॉटम में बेजल्स काफी मोटे दिखाई दे रहे हैं। रियर पैनल की बात करें तो यहां फोन में ट्रिपल कैमरा दिख रहा है जिसके सभी लेंस कैमरा मॉड्यूल के अंदर ही प्लेस किए गए हैं। यहां पर लेंस के लिए अलग रिंग नहीं दी गई है। वहीं फ्रेम की बात करें तो यहां साइड्स भी फ्लैट ही नजर आ रहे हैं। कैमरा मॉड्यूल राइट स्पाइन तक जाता है जिसमें फोन वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी मौजूद है।
बेंचमार्क प्लेटफॉर्म्स की लिस्टिंग के अनुसार, फोन में Samsung का Exynos 1280 SoC होगा। फोन एंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6GB रैम देखने को मिल सकती है। Samsung Galaxy A25 5G के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। ट्रिपल कैमरा में मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जिसके सपोर्ट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Samsung #Galaxy #A26 #फन #क #पहल #झलक #कमर #फलट #डसपल #क #सथ #रडर #लक
2024-11-15 04:14:41
[source_url_encoded