0

जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- जनजातियों के मामले में मध्‍य प्रदेश देश में आगे

मध्‍य प्रदेश के शहडोल में समारोह में महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग, आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम स्थल पर लोगों का पहुंच रहे हैं।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:32:27 AM (IST)

Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 12:03:48 PM (IST)

राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव : नईदुनिया।

HighLights

  1. कार्यक्रम में 229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन।
  2. राज्यपाल मंगू भाई पटेल-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन।
  3. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

नईदुनिया, शहडोल (CM Dr. Mohan Yadav In Shahdol)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले-आज का दिन यह वाकई हमारे लिए अद्भुत दिन है जनजाति समाज के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला दिन है हम सब जानते हैं आज का दिन इस मध्य प्रदेश की धरती पर खासकर जनजातियों के मामले में देश में सबसे ज्यादा हैं। रिमोट का बटन दबाकर 229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

naidunia_image

सिंचाई के लिए और पीने के लिए भी दिया जाएगा

मालवा के टंट्या मामा के नाम से अंग्रेजों के छक्के छूट जाते थे हमारी सरकार ने खरगोन के नए विश्वविद्यालय का नाम इनके नाम पर किया है। यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा है। बाणसागर बांध के पानी का प्रयोग शहडोल के विकास के लिए भी किया जाएगा सिंचाई के लिए और पीने के लिए भी दिया जाएगा।

naidunia_image

उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद हैं। राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पारंपरिक लोकनृत्यों गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना नृत्यों की प्रस्तुतियां लोक कलाकारों ने दीं।

naidunia_image

रामलाल रौतेल स्वागत भाषण दे रहे हैं

  • मैं बहुत कम शब्दों में अपनी बात कोशिश करता हूं।
  • आज का दिन जनजाति समाज के लिए बहुत बड़ा दिन।
  • समाज के योगदान को गौरव संग याद किया जा रहा है।
  • माननीय मुख्यमंत्री जी आप आदिवासी समाज की मांग।
  • उपयोग की जाने वाली जमीन का पट्टा दे दीजिए।

भगवान बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरीज के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी

सीएम ने कहा कि आदिवासी अंचल में भगवान बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरीज के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी है भगवान बिरसा मुंडा महान शख्सियत को हम प्रणाम करते हैं। आदिवासी भाई बहन के माध्यम से बीरन माला मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने का अवसर प्रदान किया है उनका हम अभिनंदन करें।

naidunia_image

229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में 229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा, जिसमें 68.15 करोड़ से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 161.51 करोड़ के 43 विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह को वर्चुअली सम्बोंधित करेंगे।

मरीज को दिल्ली भोपाल हवाई जहाज से पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगी

सीएम बोले- यहां पर हेलीपैड भी बनना चाहिए मरीज को दिल्ली भोपाल हवाई जहाज से पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगी। आप सभी को बिरसा मुंडा भगवान की जयंती की एक बार फिर से शुभकामना देता हूं।

naidunia_image

शादी के पहले बेटा बेटी की सिकल सेल बीमारी की जांच कराएं

राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल बीमारी बहुत खराब है शादी के पहले बेटा बेटी दोनों की जांच कराई जानी चाहिए। हम सब की जिम्मेदारी है कि सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करें।सरकार द्वारा जो योजनाएं बनाई गई है उनका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।

naidunia_image

रिमोट का बटन दबाकर 229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

naidunia_image

हित लाभ का वितरण करते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshahdol-governor-chief-minister-reached-shahdol-on-tribal-pride-day-prime-minister-narendra-modi-will-address-virtually-8359464
#जनजतय #गरव #दवस #पर #मखयमतर #ड #महन #यदव #बल #जनजतय #क #ममल #म #मधय #परदश #दश #म #आग