0

आम रास्ते में कब्जे को लेकर किसान ने की आत्महत्या: परिजनों ने कलेक्टर निवास के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप – Harda News

हरदा जिले के टिमरनी में खेत के रास्ते को लेकर बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों ने मृतक के शव को कलेक्टर बंगले के सामने प्रदर्शन किया। परिजनों ने मृतक को धमकी देने और उन्हें पांच सालों से परेशान करने

.

दरअसल, टिमरनी के डगावानीमा गांव के एक 72 वर्षीय बुजुर्ग किसान बाबूलाल जाट ने खेत में जाने वाले आम रास्ते के विवाद को लेकर गुरुवार सुबह जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। किसान की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

25 साल पहले से खेत तक जाने के लिए आम रास्ता था परिजनों का आरोप है कि 25 साल पहले से खेत तक जाने के लिए आम रास्ता था। आरोपी रामेश्वर गोल्या ने रास्ते में ही बोरिंग कर ली। आरआई पटवारी ने सीमांकन किया तो बोरिंग सरकारी जमीन के बीच मे आ रही थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने खूंटी तोड़ दी। हरदा तहसीलदार को आवेदन दिया तो उन्होंने गलत ऑर्डर निकाल दिया। तहसीलदार ने मृतक की निजी जमीन को सरकारी घोषित कर दिया।

युंक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, एएसपी आरडी प्रजापति परिजनों को समझाइश देने पहुंचे।

युंक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, एएसपी आरडी प्रजापति परिजनों को समझाइश देने पहुंचे।

परिजनों को समझाइश देने पहुंचे अधिकारी कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सयुंक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, एएसपी आरडी प्रजापति समझाइश देने पहुंचे। परिजनों और रहवासियों के साथ उनकी बहस भी हुई है। अधिकारी शव को निवास के सामने से हटाने की समझाइश देते रहे।

#आम #रसत #म #कबज #क #लकर #कसन #न #क #आतमहतय #परजन #न #कलकटर #नवस #क #समन #शव #रखकर #कय #परदरशन #तहसलदर #पर #मलभगत #क #आरप #Harda #News
#आम #रसत #म #कबज #क #लकर #कसन #न #क #आतमहतय #परजन #न #कलकटर #नवस #क #समन #शव #रखकर #कय #परदरशन #तहसलदर #पर #मलभगत #क #आरप #Harda #News

Source link