इंदौर-एदलाबाद रोड का निर्माण एनएचएआइ कर रहा है। इसमें तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक का हिस्सा खास है, क्योंकि इस हिस्से में घाट और घुमावदार मोड़ होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। 6 लेन सड़क में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं होगा। इसके लिए 3 टनल बनाई जा रही है।
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि भेरूघाट की पहली टनल से निकलते ही दो पहाडों को जोडऩे के लिए वायडक्ट ब्रिज बनाया जा रहा है। यह सबसे बड़ा ब्रिज है और इसकी ऊंचाई 32 व लंबाई 510 मीटर है। टनल से निकलते ही ब्रिज से सफर प्राकृतिक आनंद भी देगा। इसके अलावा 4 ब्रिज भेरूघाट और चोरल में बनाए जा रहे हैं, जिनकी हाइट 32 मीटर है। टनल के साथ ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। करीब 50 प्रतिशत निर्माण हो चुका है।
वन्य प्राणी भी रहेंगे सुरक्षित
प्रोजेक्ट इंचार्ज चंदन पटेल ने बताया कि घाट सेक्शन में जंगल का इलाका है। बाईग्राम और चोरल के कुछ हिस्सों में जानवरों का मूवमेंट ज्यादा होता है। नई सड़क से गुजरने वाले वाहनों से जानवर सुरक्षित रहें, इसलिए 4 छोटे ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
Source link
#सहन #सफर #इदरखडव #रड #पर #बन #रह #बड #बरज #नरमद #पल #स #भ #ऊच #ह #यह #बरज #bridges #meters #shape #IndoreKhandwa #road #total #number #bridges
https://www.patrika.com/indore-news/5-bridges-of-32-meters-are-taking-shape-on-indore-khandwa-road-total-number-of-bridges-will-be-23-19150820