0

इजरायल ने बेरूत में बरसाए बम, 12 लेबनानी समेत 15 सीरियाई लोगों की हुई मौत – India TV Hindi

Israel Air Strike in Beirut- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Israel Air Strike in Beirut

बेरूत: इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है। इजरायल की ओर से ताजा किए गए हवाई हमलों में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए हैं। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों नेइस बारे में जानकारी दी है। लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इजरायल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं। इजरायल की ओर से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

इजरायली सेना ने नहीं दिया बयान

लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इजरायल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हवाई हमलों में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है। 

Israel Air Strike in Beirut

Image Source : FILE AP

Israel Air Strike in Beirut

इजरायल ने दमिश्क में भी बरसाए बम

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले’’ की निंदा की और कहा कि ‘‘यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इजरायल का दूसरा हमला है।’’ इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायल ने दमिश्क और आस-पास के क्षेत्रों पर कम से कम दो हवाई हमले किए जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हुए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

उत्तर कोरिया ने फिर किया विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट तो किम ने जारी कर दिया बड़ा आदेश, दक्षिण कोरिया की बढ़ी टेंशन

श्रीलंका के संसदीय चुनाव में दिसानायके के नेतृत्व वाली NPP को मिला बहुमत, गैले में मिले 70 प्रतिशत से अधिक वोट

Latest World News



Source link
#इजरयल #न #बरत #म #बरसए #बम #लबनन #समत #सरयई #लग #क #हई #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-air-strike-in-beirut-killing-15-syrians-including-12-lebanese-2024-11-15-1090753