इंदौर के रेसकोर्स रोड पर हुई लूट की वारदात में पुलिस बदमाशों का अब भी पता नहीं लगा पाई है। लूट के बाद बाणगंगा में बाइक छोड़ने के बाद दोनों बस में बैठकर उज्जैन पहुंच गए थे। इस दौरान इन्होंने कपड़े भी बदल लिए थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 01:53:36 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 01:56:51 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Loot Case)। इंदौर में बिल्डर कमलेश अग्रवाल को लूटने वाले बदमाशों की उज्जैन में छानबीन चल रही है। बदमाश कई बार ई-रिक्शा बदलते हुए नजर आ रहे हैं। तकनीकी एक्सपर्ट अब पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क (पीएसटीएन) की जांच में जुटे हैं। नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम( एनएएफआइएस) से भी रिपोर्ट आना शेष है।
तुकोगंज थाना अंतर्गत रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल और विजयनगर में पंकज चौरसिया से आभूषण लूटने वाले दो बदमाश उज्जैन में देखे गए हैं। बाइक एमपी 09 वीयू 0843 गणेशधाम बाणगंगा में छोड़ने के बाद आरोपित सीधे उज्जैन ही गए थे।
तीसरे रिक्शा में बैठे लेकिन उसके फुटेज नहीं मिले
तुकोगंज और विजयनगर पुलिस ने नानाखेड़ा से सीसीटीवी फुटेज निकाले, तो आरोपित घंटाघर चौराहा की तरफ जाते हुए दिखे। आरोपितों ने यहां भी रिक्शा बदला और देवासगेट की तरफ चले गए। इसके बाद तीसरे रिक्शा में बैठे लेकिन उसके फुटेज नहीं मिले।
उज्जैन पुलिस की सहायता से फुटेज निकालने में जुटी है। उधर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को पीएसटीएन डेटा की जांच में लगाया है। आरोपित पेट्रोल पंप के पास मोबाइल का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने चार जगहों से पीएसटीएन डेटा एकत्र किया गया है। डीसीपी जोन-3 डॉ. हंसराजसिंह के मुताबिक बाइक से फोरेंसिक एक्सपर्ट को फिंगरप्रिंट मिले हैं, लेकिन प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। आगे सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
मेरठ और कुरुक्षेत्र से जानकारी मांगी
पुलिस ने मामले में कुरुक्षेत्र के सुनील और ओमवीर (सोनीपत), अखलाक (मेरठ) को संदेही माना है। आरोपित तीन साल पूर्व गुना में भी घटना कर चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज से बिल्डर ने भी शक जताया है। पुलिस ने मेरठ, कुरुक्षेत्र और सोनीपत से जानकारी मांगी है।
Source link
#Indore #Loot #Case #लटर #न #उजजन #पहचकर #कई #बर #बदल #ईरकश #डट #पर #अटक #जच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-loot-case-robbers-changed-e-rickshaws-several-times-after-reaching-ujjain-8359485