भोपाल के 1100 क्वार्टर महावीर नगर में सफाई न होने से नाराज बीजेपी के जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा ने दरोगा के पैर छू लिए। इस पर दरोगा ने कहा कि दिखावा मत करों। हालांकि, बाद में दरोगा ने सफाई करा दी।
.
मामला शुक्रवार सुबह 11 बजे का है। जिला मंत्री विश्वकर्मा साथियों के साथ 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां दरोगा सुमित के हाथ जोड़ते हुए पैर छू लिए। इस पर दरोगा सुमति ने कहा कि दिखावा क्यों कर रहे हो? मैं दिखावा नहीं करता हूं। भैया ने बोल दिया है। इसलिए मैंने मजदूर पहुंचा दिए हैं। इसके बाद राजकुमार ने हाथ जोड़कर सफाई का आग्रह किया।
महापौर तक पहुंचा मामला
यह मामला महापौर मालती राय तक भी पहुंचा। इसके बाद इलाके में दरोगा ने सफाई करवा दी।
बीजेपी नेता राजकुमार ने कहा कि-
वार्ड-48 में गंदगी का अंबार लगा है। वार्ड दरोगा एवं अधिकारियों को बोलो तो भी समस्या का समाधान नहीं होता। दरोगा सुमित को पांच से छह बार आग्रह कर चुका हूं कि वह वार्ड में सफाई करवा दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज दरोगा के मंदिर के पास होने की जानकारी मिलने के बाद मैं वहां पहुंचा। दरोगा के हाथ जोड़ते हुए पैर पड़े और आग्रह किया।
जनप्रतिनिधि भी कहते हैं तो काम नहीं होता
बीजेपी जिला मंत्री राजकुमार ने बताया, यदि जनप्रतिनिधि कोई काम बोल रहे हैं तो भी नहीं होता है। इसलिए दरोगा के पैर छुकर सफाई का आग्रह किया है।
#BJP #नत #न #पर #छए #दरग #बलदखव #मत #कर #भपल #क #कवरटर #इलक #म #सफई #न #हन #पर #हथ #जड़ #फर #हई #सफई #Bhopal #News
#BJP #नत #न #पर #छए #दरग #बलदखव #मत #कर #भपल #क #कवरटर #इलक #म #सफई #न #हन #पर #हथ #जड़ #फर #हई #सफई #Bhopal #News
Source link