मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के रजौधा गांव में 5 नवंबर को खेत में काम कर रहा एक किसान गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। 10 दिन उसका इलाज चला और आज (शुक्रवार) उसकी मौत हो गई।
.
जानकारी के अनुसार, गजाधर पिता लक्खू धाकड़ (54) खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान राजू मोगिया नाम के एक व्यक्ति ने नीलगाय समझ उन पर गोली चला दी, जो पेट में आकर लगी। गजाधर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज चला, आराम नहीं मिलने पर परिजन किसान को लेकर दिल्ली ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पूर्व विधायक के यहां काम करता था आरोपी किसान की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। आरोपी अभी फरार चल रहा है, पुलिस ने उसके खिलाफ धाराओं में भी इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू मोंगिया जौरा क्षेत्र के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह राजौधा के यहां खेत पर काम करता था। रखवाली के दौरान गोली चलाई गई थी।
चिन्नौनी थाना प्रभारी कमल नेत्र चौधरी ने बताया, आरोपी राजू मोंगिया श्योपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 308 तथा धारा 304, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।
#मरन #म #अधड #क #नलगय #समझ #कर #गल #मर #इलज #क #दरन #दन #बद #मत #परव #वधयक #क #खत #पर #रखवल #करत #थ #आरप #Morena #News
#मरन #म #अधड #क #नलगय #समझ #कर #गल #मर #इलज #क #दरन #दन #बद #मत #परव #वधयक #क #खत #पर #रखवल #करत #थ #आरप #Morena #News
Source link