कलेक्ट्रेट मार्ग पर मंडला गौरव दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम मिलेट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। फेस्टीवल का शुभारंभ पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट मार्ग को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया। आकर्षक लाईटिंग और संगीत ने इसे और खू
.
मंडला मिलेट फूड फेस्टिवल में मिलेट्स पर आधारित स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए और स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने भी विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण करते हुए व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही बड़ी संख्या में नगरवासियों ने फूड फेस्टिवल पहुंचकर स्थानीय व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।
मंत्री उइके मंज से लोगों को सम्मान किया।
फूड फेस्टिवल में व्यंजनों के अलावा कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दीं। नृत्य, गायन से उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया और तालियां बटोरी। कार्यक्रम स्थल पर मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सारा तनवीर खान प्रथम, मोनिका और महिमा मलगाम द्वितीय और साक्षी भिरयानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
संपतिया उइके ने फीता काटकर फूड फेस्टिवल शुभारंभ किया।
मंत्री ने की रोबोट डॉल की सराहना कहा- बच्चों को सिखाने का है नायाब तरीका
इस दौरान मंडला पुलिस ने महिला सुरक्षा और यातायात जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी में रखी रोबोट डॉल का कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने अवलोकन किया गया, उन्होंने पुलिस अधिकारी सूबेदार योगेश राजपूत की बनाई गई रोबोट डॉल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बच्चों को सिखाने का एक नायाब तरीका है। ऐसे नवाचार जागरूकता में अत्यधिक सहायक साबित होंगे।
फूड फेस्टिवल के लिए आकर्षक लाइटिंग की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, आईएएस अकिप खान, उपसंचालक कृषि मधु अली डांगी आदि मौजूद रहे।
#मलट #फड #फसटवल #क #आयजन #मलटस #स #बन #सवदषट #वयजन #स #सज #सटल #सगतमय #शम #और #नतय #न #बध #शम #Mandla #News
#मलट #फड #फसटवल #क #आयजन #मलटस #स #बन #सवदषट #वयजन #स #सज #सटल #सगतमय #शम #और #नतय #न #बध #शम #Mandla #News
Source link