0

पाकिस्तान में हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या, ननकाना साहिब जा रहे थे श्रद्धालु – India TV Hindi

पाकिस्तान में हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या।- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
पाकिस्तान में हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या।

लाहौर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शख्स गुरु नानक देव की 555वें प्रकाश पर्व समारोह में भाग लेने जा रहा था। इसी बीच पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्री की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

जा रहे थे ननकाना साहिब 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिंध प्रांत के लरकाना शहर का मूल निवासी था, जिसकी पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश कुमार अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे। इसी बीच लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मानांवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया। 

लूट के बाद चलाई गोलियां

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “बंदूकधारियों ने तीनों से साढ़े चार लाख रुपये और चालक से 10,000 रुपये छीन लिए। राजेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।” बुधवार रात डकैती और गोलीबारी की घटना के बाद राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। 

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

वहीं मृतक राजेश कुमार के रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया। इसमें भारत से भी 2,500 से अधिक सिखों और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं विदेशी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

स्पेन में दर्दनाक हादसा, नर्सिंग होम में आग लगने से 10 लोगों की हुई मौत

‘बांग्लादेश में बढ़ती कट्टरता पर अमेरिका चिंतित’, व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

Latest World News



Source link
#पकसतन #म #हद #तरथयतर #क #गल #मरकर #हतय #ननकन #सहब #ज #रह #थ #शरदधल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/hindu-pilgrim-going-to-nankana-sahib-shot-dead-in-pakistan-2024-11-15-1090894