0

Indore Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों एक बार फिर उछाल, 400 रुपये तक बढ़ी गोल्ड की कीमत

विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिलेजुले आंकड़ों के कारण कीमती धातुओं का बाजार संशय में है। फेड की ब्याज दरों में कटौती के संकेत कमजोर होने से मंदी आई, जबकि चीन के मिश्रित आंकड़ों ने सोने और चांदी में आंशिक तेजी लाई। इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी की कमी के बावजूद की कीमतों में सुधार देखा गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 06:20:49 PM (IST)

Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 06:20:49 PM (IST)

इंदोर में सोने की कीमत बढ़कर 76 हजार को पार कर गई है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. फेड की ब्याज दर कटौती की उम्मीदें कमजोर।
  2. चीन में खुदरा बिक्री बढ़ी, रियल एस्टेट में गिरावट।
  3. इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी कम, विदेशों में मजबूती।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिल रहे मिलेजुले आंकड़ों के कारण कीमती धातुओं का बाजार संशय में उलझा नजर आ रहा है। फेड की नीतियों और चीन के आर्थिक संकेतों ने धातु बाजार को प्रभावित किया, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।

फेड की नीतियों का प्रभाव

गुरुवार देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने प्रेस कांफ्रेंस में ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी न करने की बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फेड का मुख्य उद्देश्य महंगाई दर को नियंत्रित कर दो प्रतिशत तक लाना है। इस बयान ने कीमती धातुओं के बाजार में मंदी का संकेत दिया, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर हो गईं।

चीन के आंकड़ों से मिश्रित प्रभाव

वहीं, चीन से मिले आंकड़े भी मिश्रित थे। वहां खुदरा बिक्री में वृद्धि देखने को मिली, जबकि रियल एस्टेट क्षेत्र में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इन आंकड़ों ने कीमती धातुओं के बाजार में आंशिक तेजी का कारण बना, जिससे सोना और चांदी में सुधार देखा गया। गुरुवार को कामेक्स पर सोना वायदा 27 डॉलर बढ़कर 2569 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, वहीं चांदी वायदा 79 सेंट बढ़कर 30.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी का अभाव

इंदौर सराफा बाजार में गुरु नानक जयंती के अवकाश के कारण ग्राहकी की कमी रही, लेकिन विदेशों में आई मजबूती के कारण सोने और चांदी की कीमतों में सुधार हुआ। सोना केडबरी 400 रुपये बढ़कर 76250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1400 रुपये बढ़कर 90300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद: 76250 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी चौरसा नकद: 90300 रुपये प्रति किलो

चांदी सिक्का: 1040 रुपये प्रति नग

गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 88900 रुपये पर बंद हुई थी, जबकि सोना 75850 रुपये पर बंद हुआ था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-gold-rate-gold-and-silver-prices-rise-once-again-gold-price-increased-by-rs400-8359503
#Indore #Gold #Rate #सनचद #क #कमत #एक #बर #फर #उछल #रपय #तक #बढ #गलड #क #कमत