छतरपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग युवक की एयर गन की गोली लगने से मौत हो गई। जिले के बिजावर में शुक्रवार शाम को दो युवा तालाब किनारे एयर गन से बगुले का शिकार कर रहे थे। तभी पास में खेल रहे नाबालिग के पेट में गोली लग गई।
.
घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनाें का आरोप है कि, जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें डॉक्टर नहीं मिले।
इसके बाद उन्होंने बालक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती किया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टर को मौत की जानकारी लगने पर उसने बालक को जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बालक की मौत के बाद अस्पताल में विलाप करते परिजन।
एयर गन से बगुले पर लगा रहे थे निशाना
जानकारी के अनुसार बिजावर के जेल मोहल्ला निवासी नोनेलाल पिता घनश्याम कुशवाहा (16) शाम 4 बजे तालाब के किनारे खेल रहा था। इस दो अन्य युवक रोहित खान और लालू एयर गन से चिड़िया पर निशाना लगा रहे थे। इस दौरान एयर गन से निकला छर्रा नोनेलाल के पेट में लग गया।
इसके बाद घटना का पता चलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके चाचा रामस्वरूप कुशवाहा ने बताया कि इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला।
नोनेलाल पिता घनश्याम कुशवाहा (16) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दाैरान हुई माैत
इसके बाद उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर राजेश मिश्रा और शाबत अहिरवार नाबालिग का इलाज शुरू किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उसे जांच के नाम पर घंटाें रोके रखा, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए उसका इलाज करने से मना कर दिया।
इसके बाद रात 8 बजे परिजन वापस उसे जिला अस्पताल लाए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सिटी कोतवाली अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
एक्स-रे में दिखाई दे रहा है कि गोली नाबालिग के पेट में लगी।
बालक को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए परिजन
मामले में जिला अस्पताल के डॉ. आनंद त्रिपाठी ने बताया कि परिजन एक 16 वर्षीय बालक को मृत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। प्रयास किया गया कि उसे बचाया जा सके, उसके पेट में गोली लगना बताया गया था। परिजनों ने बताया था कि उसे छर्रा लगा है।
वहीं एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया-
बिजावर थाना क्षेत्र से एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे, जिसकी मौत हो चुकी है। उसके पेट में गोली लगी है। इसमें रोहित अली और लालू खान का नाम आ रहा है। तालाब के किनारे पक्षी को मारते समय गोली चली है। अभी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fminor-dies-after-being-hit-by-airgun-pellets-133964845.html
#एयरगन #क #छरर #लगन #स #नबलग #क #मत #तलब #कनर #बगल #क #शकर #कर #रह #थ #आरप #नबलग #क #पट #म #लग #गल #Chhatarpur #News