0

Audi, Porsche की टेंशन बढ़ाने आ रही है Jaguar की ऑल-इलेक्ट्रिक सुपर लग्जरी कार, कंपनी ने शेयर की तस्वीरें

जगुआर (Jaguar) ने 2026 के लॉन्च से पहले अपने फोर-डोर इलेक्ट्रिक GT प्रोटोटाइप को दुनिया के सामने पेश किया, लेकिन कैमोफ्लाज के साथ। कंपनी ने प्रोटोटाइप का खुलासा करते हुए यह बता दिया है कि कंपनी अब अपना रुख फुली-इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कर रही है। ब्रांड की ‘रीइमैजिन स्ट्रैटेजी’ के हिस्से के रूप में, कैमोफ्लाज टेस्ट म्यूल एक लंबे बोनट, ढलान वाली रूफलाइन और फास्टबैक स्टाइल को दिखाता है। देखने ही पता चलता है कि अपकमिंग Jaguar इलेक्ट्रिक सेडान में बड़ा केबिन स्पेस मिलेगा। यूके के सोलिहुल में नए जगुआर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (JEA) पर बनाई जा रही यह जगुआर की बिल्कुल नई डिजाइन लैंगुएज को दिखाती है। इसका प्रिव्यू 2 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट में होगा।

Jaguar अब फुली-इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंटर करने जा रही है। कंपनी ने अपने फोर-डोर इलेक्ट्रिक GT प्रोटोटाइप को कैमोफ्लाज के साथ टीज किया है, जिसमें कार एक लंबे बोनट और स्लोपी रूफलाइन के साथ दिखाई देती है। भले ही कैमोफ्लाज में हो, लेकिन तस्वीरें Jaguar द्वारा एक नई डिजाइन शैली को अपनाए जाने की ओर इशारा करती हैं। इलेक्ट्रिक जीटी को 2026 में मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कीजा रही है।

कंपनी का कहना है कि ऑल-इलेक्ट्रिक फोर-डोर GT के प्रोटोटाइप ने हजारों किलोमीटर का वर्चुअल और फिजिकल टेस्ट पूरा कर लिया है और जल्द ही इसे दुनिया भर की विभिन्न सड़कों पर टेस्टिंग के लिए उतार दिया जाएगा।
 

Photo Credit: Jaguar

शेयर की गई तस्वीरें इलेक्ट्रिक GT में Jaguar की सिग्नेचर ग्रिल दिखाती है। इसमें लंबा बोनट दिया गया है और पीछे की ओर जाते हुए रूफलाइन स्लोप दिखाती है। इसका लंबा व्हीलबेस ज्यादा केबिन स्पेस की ओर इशारा देता है। मार्केट में आने के बाद Jaguar की यह टॉप-ऑफ-द-लाइन इलेक्ट्रिक कार मौजूदा Audi e-tron GT, Porsche Taycan, Mercedes-Benz EQS जैसे मॉडल्स से टक्कर लेगी।

अपकमिंग इलेक्ट्रिक GT नए जगुआर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (JEA) पर बनाई जाएगी। इसमें फुल चार्ज में लगभग 700 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है। इतना ही नहीं, इसमें 600 बीएचपी की पावर मिलने की संभावना है। जगुआर 2 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट के साथ अपनी इस नई पेशकेश को दुनिया के समाने रखने वाली है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Audi #Porsche #क #टशन #बढन #आ #रह #ह #Jaguar #क #ऑलइलकटरक #सपर #लगजर #कर #कपन #न #शयर #क #तसवर
2024-11-15 15:13:29
[source_url_encoded