ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है. लेकिन पिछले कुछ सालों से इस नियम का कड़ा विरोध हो रहा है. हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं को लेकर ईरान एक खास योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत देशभर में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में काम चल रहा है. इन क्लीनिक में उन महिलाओं का इलाज होगा, जो हिजाब का विरोध कर रही हैं.
तेहरान मुख्यालय में महिला और परिवार विभाग की हेड मेहरी तालेबी दारेस्तानी ने बताया कि ईरान में जल्द ही ‘हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक’ खोले जाएंगे. यहां पर महिलाओं का साइंटिफिक तरीके से इलाज किया जाएगा.
हिजाब के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज
ईरान में 2022-23 में महसा अमीनी मामले के बाद हिजाब के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. यहां हिजाब न पहनने पर मॉरल पुलिसिंग के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए जाते हैं. मॉरल पुलिसिंग के विरोध में ईरान की महिलाएं लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हाल ही में एक ईरानी छात्रा ने इन सबसे तंग आकर अपने सारे कपड़े उतार दिए थे और सिर्फ अंडरवियर में यूनिवर्सिटी में घूमने लगी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.
ईरान में ट्रीटमेंट क्लीनिक की खबर सामने आने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है. ईरान सरकार का कहना है कि ये क्लीनिक वैकल्पिक होंगे. हालांकि, समाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि ये क्लीनिक नहीं बल्कि जेल होगा.
‘ये ईरानी कानूनों के मुताबिक नहीं’
ईरान की ह्यूमन राइट्स वकील हुसैन रईसी ने सरकार की इस योजना को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, कोई महिला हिजाब पहनने से इनकार करती है तो उसे इलाज के नाम पर क्लीनिक ले जाना सही नहीं है. यह न तो इस्लामिक है और न ही ईरानी कानूनों के मुताबिक है.
ईरान में ड्रेस कोड के खिलाफ छात्रा ने उतारे कपड़े, फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे आप!
Source link
#हजब #क #वरध #करन #वल #महलओ #क #इलज #करएग #ईरन #करन #ज #रह #य #कम
https://www.abplive.com/news/world/iran-to-open-treatment-clinics-for-women-who-defy-mandatory-hijab-laws-2823983