0

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री: चिकित्सा उपकरणों में लगी मिली जंग; नोटिस के दिए निर्देश, सफाई से हुए संतुष्ट – Shivpuri News

मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण।

जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार रात फिर एक बार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कहा कि पहले के निरीक्षण के बाद अब जिला अस्पताल में सुधार देखने को मिला है। लेकिन कुछ खामियां भी मिली हैं। जिन्हें सुधारने के निर्द

.

निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे यहां उन्हें कई उपकरण खराब मिले। कुछ उपकरणों पर उन्हें जंग लगी हुई मिली। उन्होंने यह उपकरण सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव को दिखाए और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह लापरवाही है और हम लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। यह व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। इस लापरवाही पर मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि ट्रॉमा सेंटर की इंचार्ज को नोटिस जारी कर न सिर्फ जबाब मांगा जाए और इन उपकरणों को बेहतर करने के निर्देश दिए। ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में हार्ट अटैक के एक मरीज को देखकर उन्होंने डॉक्टर से ईको मशीन के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के बाद उन्होंने अधिकारियों से डिमांड करने के लिए कहा है।

मंत्री तोमर ने ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा उपकरण देखे।

घर के कंबल ओढ़े मिले मरीज

मंत्री ने मेडिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया था। यहां मरीजों ने उपचार होने के बावजूद आराम न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा जब मंत्री ने अस्पताल के बेड पर घर के कंबल देखते तो मरीजों से इस संबंध में बात की। बात करने पर पता चला कि वार्ड में कंबल तो मौजूद है, लेकिन मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। मंत्री ने इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश सिविल सर्जन को दिए हैं।

मंत्री तोमर ने भर्ती मरीजों से की बात।

मंत्री तोमर ने भर्ती मरीजों से की बात।

छह माह के भीतर होंगी बेहतर व्यवस्थाएं

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला अस्पताल में पिछले दो साल से बंद पड़ी अल्ट्रा साउंड सुविधा के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि आप मुझे सिर्फ छह महीने का समय दीजिए। शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएंगी। उनके अनुसार उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों काे दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं और यहां जो स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं, उनके संबंध में वह अगले दौरे पर विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे और उन्हें बेहतर करने व उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेंगे।

#जल #असपतल #क #नरकषण #करन #पहच #ऊरज #मतर #चकतस #उपकरण #म #लग #मल #जग #नटस #क #दए #नरदश #सफई #स #हए #सतषट #Shivpuri #News
#जल #असपतल #क #नरकषण #करन #पहच #ऊरज #मतर #चकतस #उपकरण #म #लग #मल #जग #नटस #क #दए #नरदश #सफई #स #हए #सतषट #Shivpuri #News

Source link