0

UP सरकार में मंत्री के पीएसओ को पीटने वाले पकड़ाए: ग्वालियर की जौरासी घाटी में जाम में फंसी थी कार, पिस्टल छीनकर भागे थे चारों बदमाश – Gwalior News

हाइवे पर कार में सवार यूपी सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री मनोहर लाल मन्नू के पीएसओ को पीटने के आरोपी बंटी यादव, कप्तान, भोला व सफेद टीशर्ट में भूपेन्द्र।

ग्वालियर की जौरासी घाटी में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री मनोहर लाल मन्नू के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उनके पीएसओ सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूट ली। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार

.

घटना शुक्रवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मंत्री मनोहर लाल के काफिले को जाम से निकलवाया। इसके बाद मंत्री ने बिलौआ थाने में मामला दर्ज कराया। हमलावर स्थानीय हैं और खदान कारोबार से जुड़े हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी के मंत्री की कार जाम में फंसी थी। पायलट और फॉलो वाहन दूर थे। इसी बीच बाइक सवार कार के सामने आया और मंत्री के पीएसओ से बहस करने लगा। जिस पर पीएसओ ने युवक को चांटा मार दिया। इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पीएसओ से जमकर मारपीट की। मारपीट से पीएसओ के जबड़े और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जब मंत्री ने समझाने का प्रयास किया ताे बदमाशों ने उनके साथ भी अभद्रता की। पीएसओ ने डराने के लिए पिस्टल निकाली,तो बदमाश पिस्टल छीन कर भाग गए।

कार में बैठे यूपी के मंत्री मंत्री मनोहर लाल मन्नू ।

दो ट्रक पलटने से लगा जाम

आगरा में दो ट्रकों के टकराने और सड़क पर ही पलटने से शुक्रवार दोपहर से ही जाम के हालात थे। मंत्री मनोहर लाल मन्नू आगरा से ललितपुर जा रहे थे। मंत्री का पायलट वाहन आगे निकल गया और ग्वालियर पुलिस का फालो वाहन पीछे रह गया। इसी बीच एक बाइक सवार मंत्री की कार के सामने आ गया। मंत्री के पीएसओ सर्वेश सिंह ने कार से उतर कर उसे हटाने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गया। इस पर पीएसओ ने उसे चांटा जड़ दिया। चांटा मारने से बाइक सवार बंटी यादव बौखला गया और उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। पांच मिनट में उसके साथी वहां आ गए और उन्होंने मंत्री के पीएसओ पर हमला बोल दिया। उससे मारपीट करने लगे। मंत्री का अर्दली राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आया। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीएसओ ने हमलावरों को भगाने के लिए अपनी पिस्टल निकाली तो हमलावरों ने पिस्टल भी छीन ली थी।

पहले 12 पर FIR फिर चार को बनाया मुख्य आरोपी मंत्री के पीएसओ से मारपीट के मामले में बिलौआ पुलिस ने पहले प्राथमिक सूचना पर 12 अज्ञात हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था। बाद में जांच में चार मुख्य आरोपियों बंटी यादव, कप्तान यादव, भूला सिंह और भूपेन्द्र सिंह के नाम सामने आए। चारों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली गई है। इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि-

QuoteImage

हाईवे पर जाम लगा था। मंत्री की कार के सामने अचानक एक बाइक सवार के आने पर बहस हुई। जिस पर बाइक सवार व उसके साथियों ने मंत्री के स्टाफ से मारपीट कर पिस्टल छीन ली थी। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fthose-who-beat-up-and-looted-the-pso-of-a-up-government-minister-have-been-arrested-133968272.html
#सरकर #म #मतर #क #पएसओ #क #पटन #वल #पकड़ए #गवलयर #क #जरस #घट #म #जम #म #फस #थ #कर #पसटल #छनकर #भग #थ #चर #बदमश #Gwalior #News