न्याय यात्रा को सीहोर की सीमा पर रोका गया।
हरदा पटाखे फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ित न्याय पदयात्रा को सीहोर जिले की सीमा पर रोक लिया गया है। हरदा के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यात्रियों से बात कर रहे हैं। इस दौरान सीहोर का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
.
दरअसल, पीड़ितों को उचित मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर यात्रा संयोजक हेमंत चौहान के नेतृत्व में हरदा से मुख्यमंत्री निवास भोपाल जाते समय न्याय पदयात्रा प्रारंभ होकर नेमावर, संदलपुर होते हुए थाना नेमावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन दीपगांव में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को न्याय पदयात्रा प्रारंभ होकर जिला सीहोर के थाना गोपालपुर नर्मदा स्कूल के पास पहुंची। यात्रा में 33 महिला पुरुष व बच्चे शामिल हैं। न्याय पदयात्रा को प्रशासन पुलिस द्वारा रोक लिया गया है।
मामले में सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि सीहोर जिले की सीमा पर नया यात्रा से हरदा के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बातचीत कर रहे हैं। समझौते के प्रयास किया जा रहे हैं और उन्हें समझाइश दी जा रही है। सीहोर पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सीहोर पुलिस ने यात्रा को नहीं रोका है।
#हरद #स #नकल #नयय #यतर #सहर #क #सम #पर #रक #परशसनक #अधकर #कर #रह #ह #चरच #मक #पर #भर #पलस #बल #तनत #Sehore #News
#हरद #स #नकल #नयय #यतर #सहर #क #सम #पर #रक #परशसनक #अधकर #कर #रह #ह #चरच #मक #पर #भर #पलस #बल #तनत #Sehore #News
Source link